Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़paytm share price surged 13 percent check new target price

Paytm के शेयरों का भाव 2 दिन में 13% बढ़ा, निवेशकों के लौटे अच्छे दिन! जानें टारगेट प्राइस

  • पेटीएम के शेयरों में पिछले 2 दिनों के दौरान फिर से तेजी देखने को मिल रही है। इस तेजी के पीछे की वजह कंपनी की तरफ से दी एक जानकारी को माना जा रहा है।

Tarun Singh लाइव हिन्दुस्तानSat, 11 May 2024 11:43 AM
पर्सनल लोन

Paytm Share Price: शेयर बाजार में पेटीएम के शेयरों में एक बार फिर से रिकवरी देखने को मिल रही है। स्टॉक मार्केट में गुरुवार और शुक्रवार को शेयरों में अपर सर्किट लगा था। शुक्रवार को अपर सर्किट लगने के बाद कंपनी के शेयर बीएसई में 349.95 रुपये के लेवल पर पहुंच गए। बता दें, बीते 2 दिनों के दौरान पेटीएम के शेयरों की कीमतों में 13 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है।

क्यों तेजी आई?

पेटीएम के शेयरों में तेजी के पीछे की वजह कुछ रिपोर्ट्स को माना जा रहा है। इन रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि आदित्य बिड़ला फाइनेंस और अन्य कुछ कंपनियों ने पेटीएम की लोन गारंटी का प्रयोग किया है। हालांकि, पेटीएम ने इन रिपोर्ट्स को खारिज कर दिया है।

पेटीएम ने जारी बयान में कहा है, “हमारे ऋणदाताओं द्वारा लोन गारंटी को लागू करने वाले दावे बिलकुल गलत हैं। हमारा व्यक्तिगत लोन वितरण व्यवसाय बिना बाधा के सुचारू रूप से चल रहा है।”

शेयर बाजार में दहाड़ रहा है ये डिफेंस स्टॉक, निवेशकों ने बनाया मोटा मुनाफा

9 मई को 52 वीक लो लेवल पर थे पेटीएम के शेयर

शुक्रवार को पेटीएम के शेयरों का भाव 340 रुपये के लेवल पर ओपन हुआ था। जिसके कुछ देर के बाद कंपनी के शेयरों का भाव 349.95 रुपये के इंट्रा-डे हाई पर पहुंच गया। इससे पहले 9 मई को पेटीएम के शेयर एक वक्त पर 310 रुपये के इंट्रा-डे लो लेवल पर पहुंच गए थे। यह कंपनी का 52 वीक लो लेवल लेवल है। बता दें, पेटीएम का 52 वीक हाई 998.30 रुपये प्रति शेयर है।

क्या कह रहे हैं एक्सपर्ट

बिजनेस टुडे की रिपोर्ट के अनुसार प्रवेश गौर (सीनियर टेक्निकल एनालिस्ट) कहते हैं कि पेटीएम के शेयर पिछले कुछ समय से खबरों में है। कंपनी के शेयरों में गिरावट पिछले कुछ दिनों में देखने को मिली है। पेटीएम इस समय 305 रुपये से 370 रुपये के जोन में ट्रेड कर रहा है। अगर 370 रुपये के ऊपर यह स्टॉक जाने में सफल रहा तो 400 रुपये तक पहुंच सकता है।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। यहां प्रस्तुत एक्सपर्ट के विचार निजी हैं। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेश का फैसला सूझ-बूझ से लें।)

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें