Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Johnson Controls Hitachi Air Conditioning Share rallied 20 percent after 48 crore rupee profit

1 करोड़ के घाटे के बाद अब 48 करोड़ रुपये का मुनाफा, 20% उछले AC कंपनी के शेयर

  • जॉनसन कंट्रोल्स-हिताची एयर कंडीशनिंग के शेयर 20% उछलकर 52 हफ्ते के नए हाई पर पहुंच गए हैं। कंपनी को मार्च 2024 तिमाही में 48 करोड़ रुपये का फायदा हुआ है। कंपनी को एक साल पहले की समान अवधि में 1 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था।

Vishnu लाइव हिन्दुस्तानFri, 24 May 2024 01:50 PM
पर्सनल लोन

AC स्टॉक जॉनसन कंट्रोल्स-हिताची एयर कंडीशनिंग के शेयरों में तूफानी तेजी आई है। जॉनसन कंट्रोल्स-हिताची एयर कंडीशनिंग के शेयर शुक्रवार को 20 पर्सेंट के अपर सर्किट के साथ 1491.10 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों ने शुक्रवार को 52 हफ्ते का नया हाई बनाया है। जॉनसन कंट्रोल्स-हिताची एयर कंडीशनिंग के शेयर गुरुवार को 1242.60 रुपये पर बंद हुए थे। स्मॉलकैप कंपनी के शेयरों में यह तेज उछाल मार्च 2024 तिमाही के शानदार नतीजों के बाद आया है।

1 करोड़ रुपये के घाटे के बाद अब 48 करोड़ का मुनाफा
जॉनसन कंट्रोल्स-हिताची एयर कंडीशनिंग को जनवरी-मार्च 2024 तिमाही में तगड़ा मुनाफा हुआ है। स्मॉलकैप कंपनी का मुनाफा कई गुना बढ़ गया है। जॉनसन कंट्रोल्स-हिताची एयर कंडीशनिंग को मार्च 2024 तिमाही में 48 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है। एक साल पहले की समान अवधि में कंपनी को 1 करोड़ रुपये का नेट लॉस हुआ था। मार्च 2024 तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 50 पर्सेंट बढ़कर 771 करोड़ रुपये रहा है। एक साल पहले की समान अवधि में कंपनी का रेवेन्यू 547 करोड़ रुपये था।

अडानी की कंपनी का यू-टर्न , हिंडनबर्ग विवाद के 16 महीने बाद लौटा रुतबा

2 महीने में शेयरों में 57% का उछाल
स्मॉलकैप कंपनी जॉनसन कंट्रोल्स-हिताची एयर कंडीशनिंग के शेयरों में पिछले 2 महीने में 57 पर्सेंट का उछाल आया है। कंपनी के शेयर 28 मार्च 2024 को 951.90 रुपये पर थे। जॉनसन कंट्रोल्स-हिताची एयर कंडीशनिंग के शेयर 24 मई 2024 को 1491.10 रुपये पर पहुंच गए हैं। इस साल अब तक स्मॉलकैप कंपनी के शेयरों में 34 पर्सेंट की तेजी आई है। जॉनसन कंट्रोल्स-हिताची एयर कंडीशनिंग के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 937.95 रुपये है।

500 रुपये के ऊपर लिस्ट हुए इस छोटी कंपनी के शेयर, IPO में 235 रुपये शेयर का दाम

म्यूचुअल फंड्स ने घटाई है कंपनी में हिस्सेदारी
म्यूचुअल फंड्स ने मार्च 2024 तिमाही में कंपनी में अपनी हिस्सेदारी घटाकर 8.1 पर्सेंट कर ली है। दिसंबर 2023 तिमाही में म्यूचुअल फंड्स की कंपनी में 8.5 पर्सेंट हिस्सेदारी थी। वहीं, इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स ने भी जॉनसन कंट्रोल्स-हिताची एयर कंडीशनिंग में अपनी हिस्सेदारी 9.3 पर्सेंट से घटाकर अब 8.9 पर्सेंट कर ली है।

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें