Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Bosch declares 170 rs dividend lowest in 2 years result detail here

बंपर प्रॉफिट, ₹170 डिविडेंड, निवेशकों पर इस कंपनी ने लुटाए पैसे

  • बॉश ने अपने वित्तीय नतीजे भी घोषित किए। कंपनी ने Q4FY24 के लिए प्रॉफिट में 41.5% की मजबूत वृद्धि के साथ ₹564.4 करोड़ दर्ज किया, जबकि पिछले वर्ष की समान अवधि में यह ₹398.9 करोड़ था।

Deepak Kumar नई दिल्ली, लाइव हिन्दुस्तान टीमFri, 24 May 2024 09:41 PM
पर्सनल लोन

Bosch declares dividend: ऑटो कम्पोनेंट्स एंड इक्विपमेंट से जुड़ी कंपनी बॉश (Bosch Ltd) ने मार्च तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। इसके साथ ही बॉश ने प्रति शेयर ₹170 के डिविडेंड की घोषणा की है, जो पिछले दो वर्षों में सबसे कम है। इस साल की शुरुआत में बॉश ने प्रति शेयर ₹205 डिविडेंड घोषित किया था।

क्या कहा कंपनी ने

बॉश ने अपने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा- प्रति इक्विटी शेयर पर ₹170 के फाइनल डिविडेंड की सिफारिश की गई है। वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए कुल लाभांश भुगतान (मार्च 2024 में भुगतान किए गए अंतरिम डिविडेंड ₹205 सहित) प्रति इक्विटी ₹375 है। फाइनल डिविडेंड अब शेयरधारकों की मंजूरी के अधीन है। यदि शेयरधारकों द्वारा आगामी वार्षिक आम बैठक में घोषित किया जाता है, तो 13 अगस्त, 2024 को या उसके बाद भुगतान किया जाएगा। बता दें कि पिछले साल, कंपनी ने जुलाई में ₹280, फरवरी 2023 में ₹200 और जुलाई 2022 में प्रति शेयर ₹110 का डिविडेंड घोषित किया।

मार्च तिमाही के नतीजे

बॉश ने अपने वित्तीय नतीजे भी घोषित किए। कंपनी ने Q4FY24 के लिए प्रॉफिट में 41.5% की मजबूत वृद्धि के साथ ₹564.4 करोड़ दर्ज किया, जबकि पिछले वर्ष की समान अवधि में यह ₹398.9 करोड़ था। बॉश का राजस्व साल-दर-साल ₹4063 करोड़ से 4.2% बढ़कर ₹4233 करोड़ हो गया। कंपनी का EBITDA करीब 6.7% बढ़कर ₹557 करोड़ हो गया तो मार्जिन 12.9% से सुधरकर 13.2% हो गया।

बॉश के प्रबंध निदेशक गुरुप्रसाद मुदलापुर ने कहा, "उद्योग को प्रभावित करने वाली कई बाधाओं के बावजूद, हमने मजबूत प्रदर्शन और उल्लेखनीय राजस्व वृद्धि के साथ FY23-24 का समापन किया।" बता दें कि एनएसई पर बॉश का शेयर मूल्य मामूली गिरावट के साथ ₹30,795.20 पर बंद हुआ।

सेंसेक्स और निफ्टी का हाल

बता दें कि शुक्रवार को मानक सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी मामूली गिरावट के साथ बंद हुए। सेंसेक्स 7.65 अंक यानी 0.01 प्रतिशत गिरकर 75,410.39 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 218.46 अंक यानी 0.28 प्रतिशत बढ़कर 75,636.50 के अपने सर्वकालिक उच्च स्तर पर भी पहुंच गया था। निफ्टी भी शुरुआती कारोबार में पहली बार 23,000 अंक के स्तर को पार कर गया। बिकवाली के दबाव में यह 10.55 अंक यानी 0.05 प्रतिशत की मामूली गिरावट के साथ 22,957.10 अंक पर बंद हुआ।

 

 

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें