Hindi Newsऑटो न्यूज़tata tigor is getting a discount of up to rs 90000 in may 2024

₹6.30 वाली टाटा की इस कार पर आया बंपर डिस्काउंट, अभी खरीदने पर ₹90000 की होगी बचत; खरीदने टूटेंगे ग्राहक!

टाटा मोटर्स अपनी पॉपुलर टिगोर पर मई, 2024 के दौरान बंपर डिस्काउंट दे रही है। अगर ग्राहक इस दौरान टाटा टिगोर (Tata Tigor) खरीदते हैं तो उन्हें 90,000 रुपये तक का फायदा हो सकता है।

Ashutosh Kumar लाइव हिन्दु्स्तानSat, 11 May 2024 02:11 PM
हमें फॉलो करें

अगर आप अगले कुछ दिनों में नई कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह खबर आपके काम की है। दरअसल, देसी कार निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स अपनी पॉपुलर सेडान टिगोर पर मई, 2024 के दौरान बंपर डिस्काउंट ऑफर कर रही है। अगर ग्राहक मई महीने के दौरान टाटा टिगोर (Tata Tigor) की खरीदारी करते हैं तो उन्हें अधिकतम 90,000 रुपये तक का फायदा हो सकता है। बता दें कि इस ऑफर में कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस और कॉरपोरेट छूट भी शामिल है। ग्राहक डिस्काउंट ऑफर की अधिक जानकारी के लिए अपने नजदीकी डीलरशिप से संपर्क कर सकते हैं। आइए जानते हैं मई महीने के दौरान मारुति सुजुकी डिजायर को टक्कर देने वाली टाटा टिगोर पर मिल रहे डिस्काउंट ऑफर और इसके फीचर्स के बारे में विस्तार से।

इस SUV पर आया ₹1.50 लाख का डिस्काउंट, जानिए पूरी डिटेल्स

यहां जानिए ऑफर की पूरी डिटेल्स

बता दें कि कंपनी टाटा टिगोर के पेट्रोल वेरिएंट पर 90,000 रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर कर रही है। इसके अलावा, टाटा टिगोर 1-सिलेंडर सीएनजी वेरिएंट पर भी ग्राहकों को 90,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। इस ऑफर में 70,000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट, 15,000 रुपये तक एक्सचेंज बोनस और 5,000 रुपये का कॉर्पोरेट छूट शामिल है। दूसरी और कंपनी टाटा टिगोर 2-सिलेंडर सीएनजी वेरिएंट पर अधिकतम 80,000 रुपये का डिस्काउंट ऑफर कर रही है। इस ऑफर में 60,000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट, 15,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस और 5,000 रुपये तक का कॉर्पोरेट छूट शामिल है।

मार्केट में हुई टाटा नेक्सन के 2 नए बेस मॉडल की एंट्री, कीमत ₹7.99 लाख से शुरू

इतनी है कार की कीमत

अगर पावरट्रेन की बात करें तो इस कार में 1.2-लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 86bhp की अधिकतम पावर और 113Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। वहीं, ग्राहकों को कार में 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है। इसके अलावा, कार में सीएनजी मोड का भी ऑप्शन दिया गया है। दूसरी ओर ग्राहकों को कार के इंटीरियर में 7-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, एंड्राइड ऑटो एंड एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी के साथ डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी मिलता है। टाटा टिगोर की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 6.30 लाख रुपये से लेकर टॉप मॉडल में 9.55 लाख रुपये तक जाती है।

ऐप पर पढ़ें