Hindi Newsऑटो न्यूज़Mahindra Scorpio N prices in India increased by up to Rs. 25,000

थार और बोलेरो के बाद महिंद्रा की नंबर-1 SUV को भी खरीदना हुआ महंगा, कंपनी ने इतने रुपए बढ़ा दिए; देखे लो नई कीमतें

  • महिंद्रा ने अपनी जिन SUVs की कीमतों में इजाफा किया है, उसमें एक नाम कंपनी की टॉप सेलर स्कॉर्पियो एन (Scorpio N) के वैरिएंट में इजाफा किया है।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानSun, 19 May 2024 04:34 PM
हमें फॉलो करें

महिंद्रा ने अपनी जिन SUVs की कीमतों में इजाफा किया है, उसमें एक नाम कंपनी की टॉप सेलर स्कॉर्पियो एन (Scorpio N) का भी है। पेट्रोल और डीजल में स्कॉर्पियो एन के सभी Z2 और Z4 वर्जन के साथ-साथ Z6 डीजल वर्जन की कीमत में कंपनी ने 25,000 रुपए का इजाफा किया है। वहीं, पेट्रोल और डीजल पावरट्रेन में Z8 2WD वर्जन 10,000 रुपए तक महंगे हुए हैं। नई कीमतों के बाद अब महिंद्रा स्कॉर्पियो एन की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 13.85 लाख रुपए ह गई है। जो 24.54 लाख रुपए तक जाती है। बता दें कि इस SUV को Z2, Z4, Z6, Z8, Z8S और Z8L वैरिएंट में खरीद सकते हैं। कंपनी थार और बोलेरो नियो की कीमतों में भी इजाफा कर चुकी है।

महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन के फीचर्स

कंपनी ने स्कॉर्पियो N में एकदम नई सिंगल ग्रिल दी है। इसमें क्रोम फिनिशिंग दिखाई देती है। ग्रिल पर कंपनी का नया लोगो नजर आता है। जिससे इसके सामने की खूबसूरती बढ़ जाती है। इसमें नए डिजाइन वाले LED प्रोजेक्टर हेडलैम्प, नए फॉग लैंप हाउसिंग के साथ रिडिजाइन फ्रंट बम्पर, सी-शेप्ड LED डे-टाइम रनिंग लाइट्स, हेक्सागोनल लोअर ग्रिल इन्सर्ट के साथ वाइडर सेंट्रल एयर इनलेट शामिल हैं।

देश की सबसे सस्ती SUV का आने वाला है फेसलिफ्ट मॉडल, जानिए फीचर्स

SUV में नए डिजाइन किए गए टू-टोन व्हील्स का सेट देखने को मिलता है। एक्सटीरियर के दूसरे हिस्से की बात की जाए तो इसमें क्रोमेड डोर हैंडल, क्रोमेड विंडो लाइन, पावरफुल रूफ रेल्स, ट्वीक्ड बोनट और साइड-हिंगेड डोर के साथ बूटलिड, अपडेटेड रियर बम्पर, ऑल-न्यू वर्टिकल LED टेल लैंप मिलते हैं। स्कॉर्पियो एन में इंजन स्टार्ट / स्टॉप बटन, बटन दिया है।

इसमें नया डैश और सेंटर कंसोल, अपडेटेड सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंटेशन, फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील, रूफ-माउंटेड स्पीकर, लेदर सीट, एडजस्टेबल हेडरेस्ट, वायरलेस चार्जिंग पैड, सेंट्रली माउंटेड टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा। सेफ्टी के लिए सनरूफ, 6 एयरबैग, रिवर्स कैमरा, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, क्रूज कंट्रोल और रियर डिस्क ब्रेक जैसे कई फीचर्स मिलेंगे।

न्यू डिजायर की पहली फोटो आई सामने! सनरूफ से लेकर फीचर्स तक पूरी डिटेल LEAK

महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन का इंजन
2022 महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन में थार और XUV700 का इंजन मिल सकता है। यह 2.0-लीटर चार-सिलेंडर mStallion पेट्रोल और 2.2-लीटर चार-पॉट mHawk डीजल इंजन से लैस होगी। इंजन को 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से जोड़ा जा सकता है। स्कॉर्पियो N के टॉप-एंड वैरिएंट को फोर-व्हील ड्राइव (4WD) सिस्टम से जोड़ा जा सकता है। इसे ग्लोबल NCAP के नए नॉर्म्स वाले क्रैश टेस्ट में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग भी मिली है।

ऐप पर पढ़ें