Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़xiaomi tv s pro 85 inch tv with hyper os launched check price and all details - Tech news hindi

85 इंच का Smart TV लाया शाओमी, प्री-ऑर्डर करने पर मिलेगा 23 हजार सस्ता

चीन में हुए एक इवेंट में शाओमी ने अपने नए 85 इंच टीवी को लॉन्च किया, जो हाइपर ओएस पर काम करता है। Xiaomi TV S Pro 85 की कीमत CNY 9,999 (लगभग 1 लाख 13 हजार रुपये) है। डिटेल में पढ़ें

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 26 Oct 2023 08:04 PM
हमें फॉलो करें

चीन में हुए एक इवेंट में शाओमी ने अपने नए 85 इंच टीवी को लॉन्च किया, जो हाइपर ओएस पर काम करता है। दरअसल, कंपनी ने इस महीने की शुरुआत में टीवी एस प्रो लॉन्च किया था। इसे 65 और 75-इंच स्क्रीन साइज में पेश किया गया था। अब शाओमी ने TV S Pro के नए 85 इंच वेरिएंट को लॉन्च किया है। बड़े डिस्प्ले के अलावा, टीवी में दमदार साउंड और कई नए फीचर्स मिलते हैं। चलिए डिटेल में जानते हैं क्या है खास

Xiaomi TV S Pro 85 इंच की खासियत
Xiaomi TV S Pro अब 85-इंच स्क्रीन साइज में भी मिलेगा। इसमें एक मिनी एलईडी डिस्प्ले पैनल है जिसमें 4K रिजॉल्यूशन, 2400 निट्स पीक ब्राइटनेस और 144 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट है। टीवी 1,440 हाई-एंड बैकलाइट पार्टीशन और एक लाइट सेंसर प्रदान करता है जो आसपास के वातावरण के आधार पर ब्राइटनेट को ऑटोमैटकली एडजस्ट करता है। Xiaomi TV S Pro 85 में फुल-स्टैक कलर इंजन, कंट्रास्ट एन्हांसमेंट इंजन, कलर एक्यूरेसी इंजन, डायनामिक क्लैरिटी इंजन जैसे कई तकनीकों को भी सपोर्ट करता है। टीवी डॉल्बी विजन एटमॉस कंटेंट भी चला सकता है और यह HDR10+ के साथ-साथ IMAX एन्हांस्ड सर्टिफाइड है।

30W का दमदार साउंड आउटपुट
ऑडियो के लिए, Xiaomi TV S Pro 85 डुअल 15W स्टीरियो स्पीकर से लैस है जो 30W का साउंड आउटपुट देता है। इसमें वॉयस कमांड से भी कंट्रोल किया जा सकता है। हार्डवेयर की बात करें तो Xiaomi TV S Pro 85 में क्वाड-कोर A73 प्रोसेसर है। इसमें 4GB रैम और 64GB स्टोरेज है। टीवी नए हाइपरओएस पर चलता है। टीवी पर कनेक्टिविटी ऑप्शन में वाईफाई 6, दो एचडीएमआई 2.1 पोर्ट, एक एचडीएमआई 2.0 पोर्ट, यूएसबी 3, यूएसबी 2, एक ईथरनेट पोर्ट और एक एनएफसी रिमोट कंट्रोल शामिल हैं।

Xiaomi TV S Pro 85 की कीमत और ऑफर
Xiaomi TV S Pro 85 की कीमत CNY 9,999 (लगभग 1 लाख 13 हजार रुपये) है। प्री-ऑर्डर करने वाले ग्राहक CNY 2,000 (लगभग 23 हजार) डिस्काउंट कूपन के लिए एलिजिबल होंगे। पहली सेल 31 अक्टूबर से शुरू होगी।

लेटेस्ट   Hindi News,  लोकसभा चुनाव 2024,  बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें