Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Reliance Jio New JioPhone 2021 Offer with 2 years unlimited Service vs other networks customers pay more

Jio का नया ऑफर, 5000 रुपये की जगह 1999 का खर्च, 2 साल तक रिचार्ज से छुट्टी

रिलायंस जियो ने हाल ही में नया जियोफोन 2021 ऑफर (Jio Phone 2021 Offer) पेश किया है। ऑफर के तहत ग्राहकों को 1999 रुपये में नया जियो फोन दिया जा रहा है, साथ ही 2 साल के लिए रिचार्ज से छुट्टी भी मिल रही...

Vishal Kumar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 28 Feb 2021 11:45 AM
हमें फॉलो करें

रिलायंस जियो ने हाल ही में नया जियोफोन 2021 ऑफर (Jio Phone 2021 Offer) पेश किया है। ऑफर के तहत ग्राहकों को 1999 रुपये में नया जियो फोन दिया जा रहा है, साथ ही 2 साल के लिए रिचार्ज से छुट्टी भी मिल रही है। जियो ने इसे 2जी-मुक्त भारत (2G Mukt Bharat) की तरफ बढ़ने वाला एक बड़ा कदम बताया है। कंपनी का दावा है कि ऑफर में मिल रही सुविधाओं के लिए ग्राहकों को अन्य नेटवर्क पर 2.5 गुना पैसे खर्च करने पड़ जाते हैं। तो आइए जानते हैं जियो के इस ऑफर की पूरी डीटेल, और कैसे आपके लिए यह एक फायदे का सौदा साबित हो सकता है। 

क्या है Jio का नया ऑफर
जियो ने अपने ऑफर को नए और पुराने दोनों यूजर्स के लिए पेश किया है। नए यूजर के लिए 1999 रुपये और 1499 रुपये वाले दो प्लान हैं। 1999 रुपये (jio phone 1999 offer) में ग्राहकों को एक जियोफोन (Jio phone) डिवाइस के साथ दो साल के लिए अनलिमिटेड सर्विस मिलेगी। यानी दो साल तक रिचार्ज की जरूरत नहीं है। इसमें ग्राहक को अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग के साथ हर महीने 2 जीबी डेटा दिया जाएगा। 

इसी प्रकार 1499 रुपये वाले प्लान में एक जियोफोन डिवाइस के साथ एक साल के लिए अनलिमिटेड सर्विस मिलेगी। यानी, एक साल तक अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग के साथ हर महीने 2 जीबी डेटा दिया जाएगा। तीसरा प्लान वर्तमान जियोफोन ग्राहकों के लिए है। उन्हें ₹749 रुपये में एक साल के लिए रिचार्ज से छुट्टी मिल जाएगी। यानी एक साल के लिए अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग के साथ हर महीने 2 जीबी डेटा मिलेगा। 

यह भी पढ़ें: आधार कार्ड रखने की ज़रूरत नहीं, फोन में ऐसे डाउनलोड करें e-Aadhaar card

क्या आपके लिए फायदे का ऑफर?
जियो का कहना है कि कंपनी जो सुविधा 1999 रुपये में दे रही है, उसके लिए किसी और टेलीकॉम कंपनी में आपको 5000 रुपये तक खर्च करने पड़ सकते हैं। इसके लिए उन्होंने कुछ आंकड़े पेश किए हैं। जियो के मुताबिक, '2 साल के लिए अगर आप किसी दूसरी कंपनी की वॉइस कॉलिंग सर्विस लेते हैं तो करीब 3600 रुपये खर्च होते हैं। उदाहरण के लिए अगर आप 149 रुपये वाला रिचार्ज कराएं तो 24 महीनों के हिसाब से यह करीब 3600 रुपये हो जाता है। इसके अलावा एक साधारण फीचर फोन के लिए भी करीब 1200 से 1500 रुपये खर्च करने पड़ते हैं। इस तरह कुल खर्च 5000 रुपये बन जाता है।'

लेटेस्ट   Hindi News,  लोकसभा चुनाव 2024,  बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें