Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़I Phone-7 costs higher than in India in these 10 countries

इन 10 देशों में भारत से भी महंगे हैं i Phone 7, जानें क्या है कीमत

विदेशों में ही नहीं भारत में भी आईफोन पसंद करने वालों की संख्या बड़ी तादाद में है। वहीं, कई लोग अधिक कीमत होने की वजह से आईफोन नहीं खरीद पाते हैं।

लाइव हिन्दुस्तान नई दिल्लीSun, 14 May 2017 04:30 PM
हमें फॉलो करें

इन 10 देशों में भारत से महंगे हैं i Phone 7

1 / 4

विदेशों में ही नहीं भारत में भी आईफोन पसंद करने वालों की संख्या बड़ी तादाद में है। वहीं, कई लोग अधिक कीमत होने की वजह से आईफोन नहीं खरीद पाते हैं। लेकिन हाल ही में आई ड्यूश बैंक की रिपोर्ट 'मैपिंग द वर्ल्ड प्राइसेज 2017' में सामने आया है कि ऐसे कई देश हैं, जहां आईफोन-7 की कीमत भारत में बिकने वाले आईफोन 7 से भी ज्यादा है। livehindustan.com आपको ऐसे ही 10 देशों के बारे में बताने जा रहा है। पढ़ें: 

तुर्की

तुर्की में आईफोन-7 की कीमत भारत में मिलने वाले आईफोन-7 की कीमत से बहुत ज्यादा है। भारत में आईफोन-7 (32 जीबी) 41,500 रुपये में उपलब्ध है तो वहीं, यही फोन तुर्की में तकरीबन 77,000 रुपये में मार्केट में बिक रहा है। यदि, इसकी कीमत को अमेरिका में मिलने वाले आईफोन-7 से तुलना की जाए तो 147 फीसद महंगा है।

ब्राजील

रिपोर्ट में बताया गया है कि ब्राजील में आईफोन-7 की कीमत जरूर तुर्की से थोड़ी कम है लेकिन इसके बावजूद भी वह भारत के आईफोन-7 से काफी ज्यादा है। ब्राजील में 71500 रुपये में यह फोन मौजूद है। वहीं, अमेरिकी बाजार से इसके कीमत से तुलना करें तो तुर्की में कीमत 137 फीसद अधिक है। 

रूस

रूस उन देशों में शामिल है जहां पर आईफोन-7 की कीमत भारत और अमेरिका जैसे देशों से काफी ज्यादा है। रूस में यह फोन तकरीबन 69000 रुपये में बिक रहा है। अमेरिकी बाजार से तुलना करें तो यह 133 फीसद अधिक है।

ग्रीस

2 / 4

ग्रीस

ग्रीस में आईफोन पसंद करने वालों की संख्या भी बहुत है। हालांकि, यहां भी आईफोन अन्य देशों के मुकाबले काफी महंगे बिकते हैं। ग्रीस में आईफोन-7 की कीमत तकरीबन 66000 रुपये है। यह अमेरिका के कीमतों से 126 फीसद ज्यादा है।

पोलैंड

3 / 4

पोलैंड में आईफोन-7 तकरीबन 64500 रुपये में मिल जाते हैं। आईफोन-6 की कीमत की तुलना में ये 116 फीसद अधिक है। वहीं, अमेरिकी बाजार में 123 फीसद कम कीमत पर आईफोन-7 उपलब्ध हैं।

इटली

इटली में आईफोन-7 की कीमत ग्रीस, तुर्की, ब्राजील जैसे देशों से थोड़ी कम है लेकिन अमेरिका और भारत जैसे देशों से कहीं ज्यादा है। यहां लगभग 64000 रुपये में आईफोन-7 बिकता है। यह आईफोन-6 से 114 फीसद और अमेरिका में मिलने वाले आईफोन-7 से 122 फीसद ज्यादा है।

चेक रिपब्लिक

चेक रिपब्लिक में आईफोन-7 की कीमत 63790 रुपये है। अमेरिकी बाजार से यह 122 फीसद अधिक है।

नॉर्वे

4 / 4

अन्य देशों की तरह आईफोन के चाहने वाले नॉर्वे में भी बहुत हैं। ये कीमत की परवाह न करते हुए भी आईफोन खरीदते हैं। रिपोर्ट की मानें तो नॉर्वे में आईफोन-7 की कीमत 63726 रुपये है। यह अमेरिका से 122 फीसद अधिक है।

डेनमार्क

डेनमार्क के बाजार में आईफोन-7 63277 रुपये में बिकता है। हालांकि, यह भारत और अमेरिका जैसे देशों में बिकने वाले आईफोन-7 की कीमत से कहीं अधिक है। अमेरिकी बाजार के आईफोन-7 की कीमत से डेनमार्क में मिलने वाले फोन की कीमत 121 फीसद अधिक है।

ऐप पर पढ़ें