Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Hisense 65 inch 4K Game TV Ace 2023 Launched at Price Roughly rs 60000 check All Details - Tech news hindi

आ गया 65 इंच 4K डिस्प्ले वाला जबर्दस्त Smart TV, हैवी फीचर्स के बावजूद बस इतनी है कीमत

कई लोग बड़ा स्मार्ट टीवी खरीदना पसंद करते हैं, ताकि उन्हें घर में ही थिएटर वाला फील मिले। अगर आप भी बड़े स्क्रीन साइज वाला स्मार्ट टीवी खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो आज हम आपको एक ऐसे टीवी के बारे...

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 13 March 2022 04:11 PM
हमें फॉलो करें

कई लोग बड़ा स्मार्ट टीवी खरीदना पसंद करते हैं, ताकि उन्हें घर में ही थिएटर वाला फील मिले। अगर आप भी बड़े स्क्रीन साइज वाला स्मार्ट टीवी खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो आज हम आपको एक ऐसे टीवी के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे मूवी-शो के साथ आप गेमिंग का भी बेहतरीन एक्सपीरियंस ले सकेंगे। दरअसल, चीनी इलेक्ट्रॉनिक्स निर्माता Hisense ने हाल ही में अपने देश में Game TV Ace 2023 65E55H लॉन्च किया है जो कि 240Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है।

टीवी में क्या है खास, जानिए सबकुछ...
- गेम टीवी ऐस 2023 में 65 इंच का 4K डिस्प्ले है जिसमें 178 डिग्री वाइड व्यूइंग एंगल है। टीवी में उन विशेषताओं पर बहुत जोर दिया गया है जो गेमर्स को काफी आकर्षित करेंगे और इसलिए यह 120Hz, 144Hz, और 240Hz जैसे मल्टीपल रिफ्रेश रेट ऑप्शन के साथ आती है। टीवी 2.7ms का सुपर क्रिस्प रिस्पॉन्स टाइम भी प्रदान करता है।

- टीवी ऐस 2023 में Hisense U+ सुपर इमेज क्वालिटी इंजन 2.0 और AI-SR, एआई कलर बैलेंस, AI+MEMC, एआई फाइन लाइट कंट्रोल, डार्कफील्ड डिटेल एन्हांसमेंट और 3D_LUT ओरिजिनल कलर करेक्शन जैसी कई एआई-बेस्ड फीचर्स हैं। टीवी डॉल्बी विजन, डॉल्बी ऑडियो-विजुअल जोन और डॉल्बी गेम सपोर्ट के लिए सपोर्ट देता है।

- हार्डवेयर की बात करें तो, गेम टीवी ऐस एक नए 4-कोर ए73 आर्किटेक्चर प्रोसेसर, 4GB RAM + 32GB Storage के साथ आता है। टीवी में NFC के लिए भी सपोर्ट है और गेमिंग सिनेरियो के लिए लो-लैटेंसी मोड के साथ WiFi 6 कनेक्टिविटी प्रदान करता है।

- टीवी में हाई-साउंड इंजन द्वारा संचालित एक डुअल 12W स्पीकर सेटअप मिलता है, जो एआई अपस्कलिंग सराउंड साउंड फील्ड कन्वर्शन, एआई सीन फिट कंटेंट अवेयरनेस, एआई वोकल क्लैरिटी और एआई इक्वलाइज़र साउंड फील्ड इक्वलाइज़ेशन एडजस्टमेंट जैसी कुछ कूल एआई एन्हांसमेंट फीचर्स भी प्रदान करता है।

हाई-एंड फीचर्स के बावजूद इतनी है कीमत
इतने सारे हाई-एंड फीचर्स के साथ आने के बावजूद, गेम टीवी ऐस 2023 की कीमत चीनी बाजार में 4,999 युआन ($789) (लगभग 60 हजार रुपये) है, जो काफी उचित है। अभी के लिए, Hisense की ओर से कोई शब्द नहीं है कि क्या वे घरेलू बाजार के बाहर गेम टीवी ऐस 2023 को लॉन्च करेगी या नहीं।

लेटेस्ट   Hindi News,  लोकसभा चुनाव 2024,  बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें