Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़motorola razr 50 spotted on tenaa certification launch expected soon

दो स्क्रीन वाला Motorola का नया स्मार्टफोन, मिलेगा 32MP का सेल्फी कैमरा, 16GB तक रैम

रेजर 50 चीन की TENAA सर्टिफिकेशन पर लिस्ट हो गया है। मोटोरोला के इस फोन का मॉडल नंबर XT2453-2 है। TENAA सर्टिफिकेशन पर फोन के डिजाइन को शोकेस किया गया है। कंपनी इस फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा ऑफर करने वाली है।

Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानSun, 26 May 2024 02:02 PM
हमें फॉलो करें

मोटोरोला अपने नई फ्लिप फोन सीरीज Moto Razr 50 को लॉन्च करने वाला है। कुछ दिन पहले मोटो रेजर 50 और रेजर 50 अल्ट्रा के डिजाइन रेंडर लीक हुए थे। कंपनी ने इन फोन्स की लॉन्च डेट के बारे में अभी कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है। इसी बीच नई सीरीज का बेस वेरिएंट यानी रेजर 50 चीन की TENAA सर्टिफिकेशन पर लिस्ट हो गया है। मोटोरोला के इस फोन का मॉडल नंबर XT2453-2 है। TENAA सर्टिफिकेशन पर फोन के डिजाइन को शोकेस किया गया है।

मिलेगा 6.9 इंच का फोल्डेबल डिस्प्ले
शेयर किए गए फोटोज को देख कर कहा जा सकता है कि फोन का लुक पिछले वर्जन से थोड़ा अलग है। कंपनी नई सीरीज में बेस वेरिएंट से ही कवर डिस्प्ले ऑफर करने वाली है। कवर डिस्प्ले के अलावा फोन का बाकी डिजाइन पिछले साल के रेजर 40 जैसा ही है। लीक के अनुसार कंपनी इस फोन में 1056x1066 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 3.6 इंच का कवर OLED पैनल देने वाली है। इस फोन का मेन यानी फोल्डिंग डिस्प्ले 1080x2640 पिक्सल रेजॉलूशन वाला है। इस फुल एचडी+ डिस्प्ले का साइज 6.9 इंच है।

motorola

मिलेगा 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा
फोन में दिया जाने वाला यह OLED डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। फोटोग्राफी के लिए कंपनी इस फोन में एलईडी फ्लैश के साथ दो कैमरे देने वाली है। इसमें 50 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल कैमरा शामिल है। वहीं, सेल्फी के लिए कंपनी इस फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा ऑफर करने वाली है। फोन की बैटरी 3950mAh की होगी। यह बैटरी 33 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।

50MP तक के सेल्फी कैमरा वाले वॉटरप्रूफ फोन, लिस्ट में सैमसंग, मोटो और ऐपल

16जीबी तक की रैम और 1टीबी स्टोरेज
बायोमेट्रिक सिक्योरिटी के लिए कंपनी इस फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर देने वाली है। TENAA लिस्टिंग के अनुसार इस फोन में 2.5GHz फ्रीक्वेंसी वाला ऑक्टा-कोर प्रोसेसर मिलेगा। यह प्रोसेसर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300X हो सकता है। यह प्रोसेसर अभी लॉन्च नहीं हुआ है। कंपनी इस फोन को 16जीबी तक की रैम और 1टीबी तक के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्च कर सकती है। फोन अगले महीने मार्केट में एंट्री कर सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News,  लोकसभा चुनाव 2024,  बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें