Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Itel launched 65W GaN charger in India with 3X faster charging speed just Rs 1699

फास्ट चार्जिंग की टेंशन खत्म: 3 गुना फास्ट चार्ज होगा फोन-लैपटॉप-पैड, आ गया बाहुबली Charger

itel ने भारत में VOLTX 65W GaN फास्ट चार्जर लॉन्च किया है। VOLTX GaN फास्ट चार्जर भारत में ब्रांड का पहला हाई-वॉट कैपेसिटी वाला फास्ट चार्जर है। इसकी कीमत 1700 रुपये से कम है:

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानFri, 5 April 2024 05:06 PM
हमें फॉलो करें

itel ने भारत में VOLTX 65W GaN फास्ट चार्जर लॉन्च किया है। VOLTX GaN फास्ट चार्जर भारत में ब्रांड का पहला हाई-वॉट कैपेसिटी वाला फास्ट चार्जर है। itel का चार्जर नार्मल चार्जर से 3X फास्ट चार्जिंग स्पीड के साथ आता है। तो आइए यहां इसके स्पेसिफिकेशन, फीचर्स और कीमत के बारे में विस्तार से जानें।

 

Itel VOLTX 65W GaN फास्ट चार्जर: कीमत, उपलब्धता

आईटेल के पहले हाई-वॉटेज फास्ट चार्जर की कीमत 1,699 रुपये है। यह आने वाले दिनों में ये चार्जर आप ऑफलाइन और ऑनलाइन चैनलों के माध्यम से सिंगल व्हाइट कलर में उपलब्ध होगा।

 

Itel VOLTX 65W GaN फास्ट चार्जर के फीचर्स

आईटेल ने खुलासा किया है कि GaN फास्ट चार्जर लैपटॉप, स्मार्टफोन और अन्य गैजेट्स को चार्जर कर सकता है। VOLTX 65W GaNfast चार्जर एक बढ़िया चार्जिंग अनुभव प्रदान करता है. ये चार्जर डिवाइस को 3X स्पीड से चार्ज कर सकता है। चार्जर में तीन पोर्ट हैं, जिनमें दो यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और एक यूएसबी टाइप-ए पोर्ट शामिल है।

दूसरा यूएसबी टाइप सी पोर्ट उन यूजर्स के लिए है जो अपने लैपटॉप को चार्ज करना चाहते हैं और 65W फास्ट चार्जिंग तकनीक का उपयोग कर सकते हैं। कंपनी का कहना है कि फास्ट चार्जर ओवरवॉल्टेज सुरक्षा को सपोर्ट करता है। ब्रांड ने GaN चार्जर में प्रत्येक चार्जिंग पोर्ट के पावर आउटपुट का खुलासा नहीं किया है।

आईटेल भारत में स्मार्टफोन और वियरेबल्स के साथ-साथ कई पावर बैंक भी बेचता है। इसने हाल ही में भारत में आईटेल ICON 2 और ICON 3 स्मार्टवॉच लॉन्च की हैं।

 

लेटेस्ट   Hindi News,  लोकसभा चुनाव 2024,  बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें