Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़get google pixel 7 and google pixel 7 pro at upto rs 25000 off via flipkart

गजब डील: Pixel 7 पर ₹22,000 और 7 Pro पर ₹25,000 की छूट, यहां मिल रहा छप्परफाड़ ऑफर

Google Pixel 7 और Google Pixel 7 Pro अब अपनी लॉन्च प्राइस से काफी कम कीमत में मिल रहे हैं। इन दोनों फोन पर करीब 25,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं। चलिए डिटेल में बताते हैं कैसे

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानSun, 26 May 2024 10:07 AM
हमें फॉलो करें

Google Pixel स्मार्टफोन खरीदने का प्लान है तो आपके लिए अच्छी खबर है। Google Pixel 7 और Google Pixel 7 Pro अब अपनी लॉन्च प्राइस से काफी कम कीमत में मिल रहे हैं। गूगल ने अक्टूबर 2022 में इन दोनों फोन को लॉन्च किया था। आप इन्हें फ्लिपकार्ट से खरीद कर अपने हजारों रुपये बचा सकते हैं। फ्लैट डिस्काउंट, बैंक और एक्सचेंज ऑफर का लाभ लेने के बाद आप इन दोनों फोन पर करीब 25,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं। चलिए डिटेल में जानते हैं इस पर मिल रही डील के बारे में सबकुछ...

22,000 रुपये कम में मिल रहा Pixel 7

google pixel 7 price, google pixel 7 pro

बता दें कि Pixel 7 को 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले सिंगल वेरिएंट में लॉन्च किया गया था और लॉन्च के समय इसकी कीमत 59,999 रुपये थी। लेकिन इस समय फ्लिपकार्ट पर फोन केवल 43,999 रुपये में मिल रहा है यानी लॉन्च प्राइस से फ्लैट 16,000 रुपये कम में। आप ICICI क्रेडिट नॉन-ईएमआई, क्रेडिट और डेबिट कार्ड EMI ट्रांजेक्शन" के जरिए खरीदी कर 3,000 रुपये तक की छूट भी पा सकते हैं।

अन्य ऑफ़र की बात करें तो आप चुनिंदा मॉडल के एक्सचेंज के जरिए 3,000 रुपये की अतिरिक्त छूट भी पा सकते हैं (कुल एक्सचेंज वैल्यू 39,000 रुपये तक)। इन सभी ऑफर को मिलाकर आप इस फ्लैगशिप फोन पर पूरे 22,000 रुपये तक की छूट पा सकते हैं। यह तीन कलर ऑप्शन में आता है: ओब्सीडियन, स्नो और लेमनग्रास में आता है।

फ्लैट ₹23000 सस्ता हुआ वॉटरप्रूफ 5G सैमसंग फोन, 60 हजार में हुआ था लॉन्च

Google Pixel 7 के स्पेसिफिकेशन

पिक्सेल 7 में 6.3 इंच का OLED डिस्प्ले है, जो फुल एचडी प्लस रिजॉल्यूशन, 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्रोटेक्शन के साथ आता है। इसमें 1400 निट्स पीक ब्राइटनेस का सपोर्ट मिलता है। फोन टेंसर G2 पर काम करता है और इसमें टाइटन एम2 सिक्योरिटी कोप्रोसेसर मिलता है। फोन में 20W वायर्ड और 20W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4270 एमएएच की बैटरी मिलती है। कैमरों की बात करें तो इसमें 50 मेगापिक्सेल का मेन + 12 मेगापिक्सेल का अल्ट्रावाइड कैमरा है। सेल्फी के लिए, 10.8 का लेंस है। फोन IP68 वॉटरप्रूफ रेटिंग के साथ आता है।

Google Pixel 7 Pro पर 25,000 रुपये तक छूट

google pixel 7 price, google pixel 7 pro

इस फोन को 12GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले सिंगल वेरिएंट में लॉन्च किया गया था और लॉन्च के समय इसकी कीमत 84,999 रुपये थी। लेकिन इस समय फ्लिपकार्ट पर फोन केवल 64,999 रुपये में मिल रहा है यानी लॉन्च प्राइस से फ्लैट 20,000 रुपये कम में। आप ICICI क्रेडिट नॉन-ईएमआई, क्रेडिट और डेबिट कार्ड EMI ट्रांजेक्शन" के जरिए खरीदी कर 4,000 रुपये तक की छूट भी पा सकते हैं।

इसके अलावा, चुनिंदा मॉडल के एक्सचेंज के जरिए 1,000 रुपये की अतिरिक्त छूट भी पा सकते हैं (कुल एक्सचेंज वैल्यू 51,000 रुपये तक)। इन सभी ऑफर को मिलाकर आप इस फ्लैगशिप फोन पर पूरे 25,000 रुपये तक की छूट पा सकते हैं। यह तीन कलर ऑप्शन में आता है: हेजल, ओब्सीडियन और स्नो में आता है।

प्रो मॉडल में 6.7 इंच का LTPO OLED डिस्प्ले है, जो क्वाड एचडी रिजॉल्यूशन, 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ आता है। प्रो मॉडल में एडिशनल 48 मेगापिक्सेल टेलीफोटो लेंस मिलता है, जो 30x सुपर रिजॉल्यूश जूम और 5x ऑप्टिकल जूम के साथ आता है। फोन के अन्य फीचर्स पिक्सेल 7 के ही समान है।

लेटेस्ट   Hindi News,  लोकसभा चुनाव 2024,  बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें