Hindi Newsमनोरंजन न्यूज़टीवीThe Great Indian Kapil Show Anil Kapoor and Farah Khan Episode Full Fun and Masti

अनिल कपूर ने चंकी पांडे को ऑफर किया ऐसा रोल, एक्टर का जवाब सुनकर नहीं रुकेगी हंसी

The Great Indian Kapil Show: कॉमेडी किंग कपिल शर्मा के लेटेस्ट एपिसोड में जब फराह खान और अनिल कपूर पहुंचे तो दोनों की बातचीत सुनकर फैंस के लिए हंसी रोकना मुश्किल हो गया।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानSat, 25 May 2024 09:04 PM
हमें फॉलो करें

कॉमेडी किंग कपिल शर्मा के शो पर फराह खान और अनिल कपूर साथ में पहुंचे तो ढेर सारी मस्ती हुई। जहां एक तरफ अनिल कपूर ने अपनी दोस्त फराह खान के बारे में बहुत सारे राज खोले, वहीं दूसरी तरफ फराह खान भी 'राम लखन' फेम एक्टर की टांग खींचती नजर आईं। बातचीत के दौरान जब कपिल शर्मा पैसों के बारे में बात करने लगे तो फराह खान और अनिल कपूर ने कुछ ऐसा कहा कि सुनकर पब्लिक के लिए हंसी रोकना मुश्किल हो गया। इसके बाद फराह खान ने अपनी बात को साबित करने के लिए प्रूफ भी दिया।

चंकी पांडे का जवाब सुनकर नहीं रुकेगी हंसी

असल में फराह खान ने कहा कि इंडस्ट्री का सबसे कंजूस आदमी कौन है मैं जानती हूं। फराह खान ने कहा- चंकी पांडे से ज्यादा कंजूस कोई नहीं है। उन्होंने कहा कि मैं अभी फोन करके उससे 500 रुपये मांगूंगी और देखना मना कर देगा। फराह खान का इतना कहना ही था कि कपिल शर्मा ने किसी का फोन मांगकर उन्हें दे भी दिया। फराह खान ने फोन लगाया और कहा, "चंकी मुझे 50 रुपये की जरूरत है, दे सकता है क्या?" उधर से चंकी पांडे का जवाब आया, "तो पैसे चाहिए तो एटीएम जाओ ना।"

अनिल कपूर ने चंकी को ऑफर किया ऐसा रोल

चंकी पांडे का जवाब सुनकर पब्लिक के लिए हंसी रोकना मुश्किल हो गया। कपिल शर्मा भी किसी तरह अपनी हंसी काबू करते दिखे। इसके बाद जब फराह खान ने चंकी पांडे से कहा कि 500 रुपये नहीं दे सकता यार तू। तो चंकी पांडे बोले- हैलो कौन चाहिए? इसके बाद फोन अनिल कपूर ने लिया और चंकी पांडे से पूछा कि चंकी एक रोल है तू करेगा क्या? चंकी के पूछने पर एक्टर बताते हैं कि हीरो की मां का फोन है। इस पर भी चंकी पांडे हां कर देते हैं। चंकी पांडे कहते हैं कि जवान मां का रोल होना चाहिए मैं कर लूंगा। अनिल कपूर ने इसके बाद चंकी पांडे को लव यू कहा और फिर दोनों ने कॉल डिसकनेक्ट कर दिया।

ऐप पर पढ़ें