Hindi Newsमनोरंजन न्यूज़टीवीThe Kapil Sharma Show Why Ali Asgar Left Comedy King What was the Dispute - Entertainment News India

अली असगर ने क्यों छोड़ा Kapil Sharma Show? 5 साल बाद दिए इन सवालों का जवाब

The Kapil Sharma Show Why Ali Asgar Left: कपिल शर्मा के शो में दादी का रोल करने वाले अली असगर ने अब एक इंटरव्यू में इस सवाल का जवाब दिया है कि उन्होंने द कपिल शर्मा शो क्यों छोड़ा था?

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 17 Aug 2022 05:03 PM
हमें फॉलो करें

टीवी एक्टर अली असगर काफी लंबे वक्त तक The Kapil Sharma Show का हिस्सा रहे। शो में वह 'दादी' का किरदार निभाया करते थे जो कि मेहमानों को 'शगुन की पप्पी' देने के लिए मशहूर हो गई थीं। अली असगर का काम ऐसा था कि कपिल शर्मा शो की पहचान उनकी वजह से होने लगी थी लेकिन फिर अचानक अली ने शो छोड़ दिया जिसके पीछे की वजह हमेशा राज ही रही।

ठीक नहीं था कपिल शर्मा का बर्ताव?
अब एक इंटरव्यू में अली असगर ने इस सवाल का जवाब दिया है कि उन्होंने कॉमेडी किंग कपिल शर्मा का शो क्यों छोड़ा था? बता दें कि जब कपिल ने शो छोड़ा तब सोशल मीडिया पर कई तरह की बातें कही गई थीं। कुछ लोगों ने कहा कि दोनों का झगड़ा हुआ था तो कुछ ने कहा कि कपिल का बर्ताव अली के साथ ठीक नहीं था।

'अपने किरदार से संतुष्ट नहीं था'
इस बारे में अली असगर ने कहा कि वह अपने किरदार से रचनात्मक तौर पर संतुष्ट नहीं थे। उनका किरदार ग्रोन नहीं कर रहा था और चीजें लगातार रिपीट हो रही थीं। अली ने सुनील वाले वाकये के बारे में बताया, 'उस वक्त हम एक दूसरे को कॉलबैक नहीं किया करते थे और एक तरह का कम्युनिकेशन गैप हमारे बीच था। समय के साथ हम दोनों ही मूव ऑन कर गए।'

'वो पब्लिक की नब्ज समझते हैं'
अली असगर ने कहा, 'लेकिन मैं खुश हूं कि मैं इसका (The Kapil Sharma Show) हिस्सा रहा था और मैंने इससे बहुत कुछ सीखा। मैं हमेशा ही उनकी (कपिल शर्मा की) इज्जत करूंगा। वह ऑडियंस की पल्स को समझते हैं और बहुत अच्छी तरह जानते हैं कि किसी शो में किस तरह से ग्रिप बनाकर रखना है।'

लेटेस्ट   Hindi News,  लोकसभा चुनाव 2024,  बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें