Hindi Newsमनोरंजन न्यूज़टीवीPriya Ahuja Rajda aka Rita Reporter Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Gurucharan Singh TMKOC

TMKOC: गुरुचरण सिंह की वापसी पर रीता रिपोर्टर का रिएक्शन, बोलीं- हम उम्मीद कर रहे थे कि...

  • Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: टीवी सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा में रीता रिपोर्टर का किरदार निभा चुकीं एक्ट्रेस प्रिया आहूजा ने गुरुचरण सिंह की वापसी पर अपना रिएक्शन दिया है।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानSun, 19 May 2024 06:30 PM
हमें फॉलो करें

टीवी सीरियल 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में सोढ़ी का किरदार निभाने वाले एक्टर गुरुचरण सिंह जब अचानक गायब हो गए तो उनके फैंस परेशान हो गए। काफी खोजबीन के बाद भी जब वो नहीं मिले तो उनके परिवार समेत टीवी जगत के सभी लोग भी परेशान होने लगे। शो में रीता रिपोर्टर का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस प्रिया आहूजा राजदा ने अब गुरुचरण सिंह के मिल जाने के बाद अपना रिएक्शन दिया है। प्रिया आहूजा ने कहा, "यह बहुत खुशी का पल था।" उन्होंने कहा कि TMKOC की पूरी टीम उनकी गुमशुदगी की खबर सुनकर परेशान थी।

सुनिए क्या बोलीं तारक मेहता की रीता रिपोर्टर?

प्रिया आहूजा ने कहा, "मुझे यह सुनकर बहुत खुशी हुई कि गुरुचरण मिल गए हैं। उनकी गुमशुदगी की खबर सुनकर 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की पूरी टीम बहुत परेशान थी। हम उम्मीद कर रहे थे कि वो जल्द वापस लौट आएं और अपने परिवार से मिलें।" तारक मेहता का उल्टा चश्मा में रीता रिपोर्टर का किरदार निभाकर प्रिया घर-घर में मशहूर हो गई थीं। प्रिया ने कहा कि यह बहुत खुशी की बात है कि वो फाइनली घर लौट आए हैं। अब हम सभी चैन की सांस ले सकते हैं। अब मैं चाहती हूं कि दुनिया भर से उन्हें मिल रहा प्यार उन तक पहुंचे।

कहां गायब हो गए थे TMKOC के रोशन सोढ़ी?

बता दें कि गुरुचरण सिंह ने टीवी सीरियल TMKOC में रोशन सिंह सोढ़ी का किरदार निभाया था। वह 22 अप्रैल को अचानक लापता हो गए थे और पिछले शुक्रवार को अचानक वापस लौट आए। पूछने पर पता चला कि वो आध्यात्मिक सफर पर गए थे और उन्होंने कई गुरुद्वारों की यात्रा की। गुरुचरण ने बताया कि वो पंजाब में थे। पुलिस ने उनका बयान दर्ज कर लिया है और अब आगे की कार्रवाई की जा रही है। बता दें कि गुरुचरण के पिता ने उनकी गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी।

लेटेस्ट   Hindi News,  लोकसभा चुनाव 2024,  बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें