Hindi Newsमनोरंजन न्यूज़टीवीJhanak Spoiler Alert Anirudh to leave Arshi on Aashirwad ceremony will Confess Love For Jhanak Serial Latest Update

Jhanak Spoiler: आशीर्वाद सेरेमनी में अर्शी को लगेगा झटका, अनिरुद्ध लेगा ये फैसला

Arshi in Trouble: स्टार प्लस के शो झनक में बड़ा ट्विस्ट आनेवाला है। आशीर्वाद सेरेमनी पर अर्शी को बड़ा झटका लगने वाला है। ऐसा क्या करने वाला है अनिरुद्ध।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानSun, 26 May 2024 06:14 PM
हमें फॉलो करें

स्टार प्लस के शो झनक में हर रोज नए ट्विस्ट और टर्न आते रहते हैं। झनक अनिरुद्ध के जन्मदिन के लिए कश्मीरी खाना बनाती है, लेकिन अर्शी की मां समेत परिवार के कुछ सदस्य अनिरुद्ध को वो खाना खाने से मना करेंगे। हालांकि, अनिरुद्ध चुपके चुपके से झनक के द्वारा बनाए गए खाने का स्वाद लेगा। 

शुरू होंगी अनिरुद्ध और अर्शी की प्री वेडिंग की तैयारियां

इतना ही नहीं, अनिरुद्ध के बर्थ डे के बाद झनक श्रीनगर चली जाएगी और इधर बोस परिवार में अर्शी और अनिरुद्ध की प्री वेडिंग की तैयारियां शुरू हो जाएंगी। अनिरुद्ध झनक को लेकर अपनी फीलिंग्स को लेकर कंफ्यूज नजर आएगा। इस बीच अर्शी के जीवन में बड़ा तूफान आनेवाला है। 

अर्शी को छोड़ने का फैसला लेगा अनिरुद्ध

सीरीयल गॉसिप की रिपोर्ट की मानें तो आशीर्वाद सेरेमनी के दिन अनिरुद्ध अर्शी को छोड़ने का फैसला लेगा। अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या वो घरवालों के सामने अपने झनक के लिए अपने प्यार का इजहार भी करेगा। 

अब क्या करेगी अर्शी?

अर्शी झनक को पहले ही धमकी दे चुकी है कि अगर अनिरुद्ध पूरी तरह से उसका नहीं हुआ तो वो उसे किसी और का भी नहीं होने देगी। अब देखना होगा कि अनिरुद्ध के फैसले के बाद अर्शी क्या करेगी। 

तेजस के जाल में फंसेगी झनक

जैसा कि आप जानते हैं झनक श्रीनगर अपने फाइनल ईयर के एग्जाम देने जाएगी। वहीं, तेजस श्रीनगर में उसका इंतजार कर रहा होगा। झनक जैसे ही जम्मू स्टेशन पहुंचेगी। तेजस के आदमी पुलिस की यूनिफॉर्म में झनक को स्टेशन से ले जाएंगे। इधर अनिरुद्ध को झनक के गायब होने की खबर मिलेगी। क्या अनिरुद्ध झनक को बचा पाएगा? 

शो में कृषाल आहूजा ने अनिरुद्ध का किरदार निभाया है। वहीं, झनक का किरदार हिबा नवाब ने निभाया है। टीवी एक्ट्रेस चांदनी शर्मा शो में अर्शी का रोल निभा रही हैं। 

 

 

 

लेटेस्ट   Hindi News,  लोकसभा चुनाव 2024,  बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें