Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Kapil Sharma snaps at paparazzi as they rush to photograph him on wheelchair they object to him swearing at them

एयरपोर्ट पर पैपराजी को देख भड़क गए कपिल शर्मा, कहा- पीछे हटो, उल्लू के पट्ठे

कॉमेडियन और एक्टर कपिल शर्मा सोमवार को व्हीलचेयर पर बैठकर एयरपोर्ट से निकलते हुए नजर आए। कपिल के कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिसमें वह व्हीलचेयर पर बैठे हुए दिख रहे हैं और एक...

Kamta Prasad हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 22 Feb 2021 11:09 PM
हमें फॉलो करें

कॉमेडियन और एक्टर कपिल शर्मा सोमवार को व्हीलचेयर पर बैठकर एयरपोर्ट से निकलते हुए नजर आए। कपिल के कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिसमें वह व्हीलचेयर पर बैठे हुए दिख रहे हैं और एक अटेंडेंट उन्हें एयरपोर्ट से बाहर लेकर जा रहा है। इस दौरान कपिल पैपराजी को देखकर बुरी तरह भड़क गए और फोटोग्राफर्स को उल्लू के पट्ठे कह दिया। 

वीडियो में देखा जा सकता है कि कपिल को एक अटेंडेंट व्हीलचेयर पर लेकर जा रहा है। इस दौरान पैपराजी उनकी फोटोज लेने लगते हैं। तभी कपिल गुस्से में कहते हैं, ''ओए, हटो पीछे सारे तुम लोग। तुम लोग बदतमीजी करते हो। उल्लू के पट्ठे।'' कपिल की यह बात सुनकर एक फोटोग्राफर कहता है, 'रिकॉर्ड हो गया सर, थैंक्यू सर।' इसके बाद कपिल की टीम से एक शख्स पैपराजी से वीडियो डिलीट करने के लिए बोलता है, जिस पर एक फोटोग्राफर कहता है, ''उन्होंने हमें उल्लू के पट्ठे कहा है, हम वीडियो डिलीट नहीं करेंगे।' 

कपिल हाल ही में बेबी व्बॉय के पिता बने हैं। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए फैन्स को यह खुशखबरी सुनाई थी। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, 'नमस्कार हम आज सुबह बेटे के पैरेंट्स बने हैं। भगवान की कृपा से बच्चा और मां दोनों स्वस्थ हैं। आप सभी के प्यार, दुआओं और प्रार्थनाओं के लिए शुक्रिया।

कुछ दिनों पहले कपिल ने अपने और पत्नी गिन्नी की ओर से ट्वीट करते हुए लिखा, 'हमारे नन्हें बेटे के लिए आप सभी के प्यार और आशीर्वाद के लिए धन्यवाद।' कपिल के इस पोस्ट को भी फैन्स ने काफी पसंद किया। कपिल के इस पोस्ट पर रिप्लाई करते हुए एक यूजर ने उनसे उनके बेटे का नाम पूछा। इस पर कपिल ने जवाब देते हुए लिखा, 'धन्यवाद, लेकिन अभी नामकरण नहीं हुआ है।'

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
ऐप पर पढ़ें