Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडJanhvi Kapoor On Gandhi Ambedkar and Casteism Twitter Praises Mr and Mrs Mahi Actress never talk about Caste

Janhvi Kapoor ने अंबेडकर, गांधी और जातिवाद पर बोला कुछ ऐसा, लोग बोले- उम्मीद नहीं…

Janhvi Kapoor on Casteism: बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर अपने एक इंटरव्यू के चलते चर्चा में आ गई हैं। गांधी और अंबेडकर पर जाह्नवी कपूर के विचार सुनकर हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानSat, 25 May 2024 04:39 PM
हमें फॉलो करें

बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर ने इन दिनों अपनी आनेवाली फिल्म मिस्टर एंड मिसेज माही के प्रमोशन में व्यस्त हैं। प्रमोशन के लिए जाह्नवी कपूर अलग-अलग इंटरव्यू में हिस्सा ले रही हैं। ऐसे ही एक इंटरव्यू की क्लिप अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। उस वीडियो क्लिप में जाह्नवी महात्मा गांधी, बीआर अंबेडकर और जातिवाद पर बात करती नजर आ रही हैं।

गांधी और अंबेडकर के बीच बहस देखना चाहती हैं जाह्नवी

जाह्नवी का जो क्लिप वायरल हो रहा है उसे देखकर हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है। 'द लल्लनटॉप' के एक इंटरव्यू में जाह्नवी कपूर से पूछा गया कि इतिहास में वो कौन से पल में जाना चाहेंगी। इसपर जाह्नवी ने कहा कि उन्हें अंबेडकर और गांधी के बीच बहस देखने में दिलचस्पी होगी। उन्होंने कहा कि इस बात पर बहस होनी चाहिए कि वे किस चीज के लिए खड़े हैं और किसी एक खास टॉपिक पर समय के साथ उनके विचार कैसे बदलते रहे या उन्होंने एक-दूसरे को कैसे प्रभावित किया।

 

हर कोई कर रहा जाह्नवी कपूर की तारीफ

जाह्नवी कपूर का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। हर कोई एक्ट्रेस की तारीफ कर रहा है। जाह्नवी कपूर को अंबेडकर, गांधी और जातिवाद पर विचार रखते देख लोगों को विश्वास नहीं हो पा रहा है। लोग कह रहे हैं कि इस चीज की उम्मीद जाह्नवी कपूर से नहीं थी। लोग जाह्नवी को ब्यूटी विद ब्रेन बुला रहे हैं। एक एक्स यूजर ने वीडियो के नीचे कमेंट करके लिखा- स्मार्ट एंड इंटेलिजेंट।

Comments on Janhvi Kapoor Video

जाह्नवी ने इंटरव्यू में गांधी और अंबेडकर की तारीफ करते हुए कहा कि उन दोनों ने हमारे समाज की बहुत मदद की है, इसलिए वे एक-दूसरे के बारे में क्या महसूस करते हैं यह एक दिलचस्प चर्चा है।

बता दें, जाह्नवी कपूर और राजकुमार राव की फिल्म मिस्टर एंड मिसेज माही जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होगी। जाह्नवी के फैंस को उनकी फिल्म का बेसब्री से इंतजार है।

लेटेस्ट   Hindi News,  लोकसभा चुनाव 2024,  बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें