Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़marico share price jumped 10 percent today experts says this

FMCG सेक्टर की इस कंपनी के शेयर 10% चढ़े, निवेश को लेकर एक्सपर्ट्स की ये सलाह

  • मारिको के शेयरों की कीमतों में आज 10 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयरों के प्रदर्शन को लेकर एक्सपर्ट्स की राय अलग-अलग है।

Tarun Singh नई दिल्ली, लाइव हिन्दुस्तान टीमTue, 7 May 2024 04:48 PM
पर्सनल लोन

एफएमसीजी सेक्टर (FMCG) की कंपनी मारिको के शेयरों में मंगलवार को 10 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। इस उछाल के बाद मारिको (Marico Share Price) के शेयरों का भाव बीएसई में 586.55 रुपये तक पहुंचने में सफल रहा है। बाजार बंद होने के समय कंपनी के शेयर इंट्रा-डे हाई के मुकाबले मामूली गिरावट के साथ बंद हुए हैं। तब मारिको लिमिटेड के एक शेयर की कीमत बीएसई में 9.85 प्रतिशत की तेजी के साथ 583.35 रुपये था।

बुलेट ट्रेन की तरह भागने वाले रेलवे स्टॉक ने बढ़ाई स्पीड, एक्सपर्ट बुलिश

क्या बोल रहे हैं एक्सपर्ट्स

एक्सपर्ट्स इस स्टॉक के प्रदर्शन को लेकर अलग-अलग मत दे रहे हैं। कुछ का मानना है कि इस एफएमसीजी शेयर में अभी दम है। तो वहीं कुछ बेचने की सलाह दे रहे हैं। सीएनबीसी टीवी 18 की रिपोर्ट के अनुसार ब्रोकरेज हाउस CLSA ने कंपनी का टारगेट प्राइस 469 रुपये रुपये सेट किया है। जोकि मौजूदा शेयर प्राइस से 13 प्रतिशत कम है।

Q4 नतीजों के बाद मल्टीबैगर रिटर्न देने वाले शेयरों पर टूट पड़े निवेशक

इन ब्रोकरेज हाउस ने दिया है खरीदने की सलाह

हालांकि, सिटी का मानना है कि इस स्टॉक में अभी क्षमता है। उन्होंने इस स्टॉक के लिए 610 रुपये का टारगेट प्राइस सेट किया है। वहीं, ब्रोकरेज फर्म मोती लाल ओसवाल ने 625 रुपये का टारगेट प्राइस सेट किया है। यह मौजूदा कीमत से 18 प्रतिशत अधिक है। इस ब्रोकरेज हाउस ने भी बाय टैग दिया है।

नेट प्रॉफिट में 4% का इजाफा

मारिको के शेयरों की कीमतों में आई तेजी के पीछे की वजह तिमाही नतीजों को माना जा रहा है। कंपनी की तरफ से जारी परिणाम के अनुसार नेट प्रॉफिट मार्च क्वार्टर में 320 करोड़ रुपये रहा है। एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी को 305 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ था।

शेयर बाजार में मारिको का प्रदर्शन पिछले एक साल के दौरान बहुत शानदार नहीं रहा है। इस दौरान कंपनी के शेयरों की कीमतों में 18 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। वहीं, पिछले 6 महीने में शेयरों का भाव 9.3 प्रतिशत अधिक बढ़ा है।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। यहां प्रस्तुत एक्सपर्ट्स के विचार निजी हैं। ऐसे में निवेश को लेकर अपनी सूझ-बूझ से फैसला लें।)

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें