Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Aurionpro Solutions announced 1 bonus Share on every stock company share rallied 6300 percent in 4 year

1 पर 1 बोनस शेयर देने का ऐलान, 4 साल में 6300% चढ़ गए इस छोटी कंपनी के शेयर

  • स्मॉलकैप कंपनी ओरियनप्रो सॉल्यूशंस पहली बार अपने निवेशकों को बोनस शेयर का तोहफा दे रही है। कंपनी ने 1:1 के रेशियो में बोनस शेयर देने का ऐलान किया है। कंपनी के शेयर पिछले 4 साल में 6300% से अधिक चढ़ गए हैं।

Vishnu लाइव हिन्दुस्तानWed, 15 May 2024 11:51 AM
ट्रेड

मल्टीबैगर कंपनी ओरियनप्रो सॉल्यूशंस के शेयरों में तूफानी तेजी देखने को मिल रही है। ओरियनप्रो सॉल्यूशंस के शेयर बुधवार को 5 पर्सेंट की तेजी के साथ 2634 रुपये पर पहुंच गए हैं। स्मॉलकैप कंपनी के शेयरों में यह उछाल एक बड़े ऐलान के बाद आया है। ओरियनप्रो सॉल्यूशंस ने अपने निवेशकों को बड़ा तोहफा देने की घोषणा की है। कंपनी 1:1 के रेशियो में निवेशकों को बोनस शेयर दे रही है। यानी, कंपनी हर शेयर पर 1 बोनस शेयर दे रही है। यह पहला मौका है, जब कंपनी बोनस शेयर का तोहफा दे रही है। कंपनी ने अभी बोनस शेयर की रिकॉर्ड डेट की घोषणा नहीं की है।

4 साल में 6300% से ज्यादा चढ़ गए कंपनी के शेयर
ओरियनप्रो सॉल्यूशंस लिमिटेड (Aurionpro Solutions) के शेयरों में पिछले कुछ साल में जबरदस्त तेजी देखने को मिली है। स्मॉलकैप कंपनी के शेयर पिछले 4 साल में 6300 पर्सेंट से ज्यादा चढ़ गए हैं। ओरियनप्रो सॉल्यूशंस के शेयर 7 मई 2020 को 40.15 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 15 मई 2024 को 2634 रुपये पर पहुंच गए हैं। पिछले 3 साल में मल्टीबैगर कंपनी के शेयरों में 1470 पर्सेंट के करीब उछाल देखने को मिला है। ओरियनप्रो सॉल्यूशंस के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 2799.65 रुपये है। वहीं, ओरियनप्रो सॉल्यूशंस के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 496.35 रुपये है।

₹48 पर जा सकता है यह एनर्जी शेयर, खरीदने की मची लूट, इस डील का होगा असर!

एक साल में शेयरों में 370% से ज्यादा की तेजी
ओरियनप्रो सॉल्यूशंस (Aurionpro Solutions) के शेयरों में पिछले एक साल में रॉकेट सी तेजी आई है। कंपनी के शेयर एक साल में 370 पर्सेंट से अधिक चढ़ गए हैं। स्मॉलकैप कंपनी के शेयर 15 मई 2023 को 551.45 रुपये पर थे, जो कि 15 मई 2024 को 2634 रुपये पर पहुंच गए हैं। पिछले 6 महीने में कंपनी के शेयरों में 40 पर्सेंट से अधिक का उछाल आया है। कंपनी के शेयर 15 नवंबर 2023 को 1841.45 रुपये पर थे, जो कि अब 2600 रुपये के पार जा पहुंचे हैं। कंपनी का मार्केट कैप 6900 करोड़ रुपये से अधिक है। कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 26.89 पर्सेंट है।

इस बड़ी खबर के बाद उछले एलआईसी के शेयर, खरीदने को मची होड़

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें