Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Big news Nothing Phone 2a Realme 12 Pro Oneplus 12 Google Pixel series get Android 15 update know how to install

खुशखबरी: अब गर्दा काटेंगे Oneplus, Nothing, Realme, Google के ये फोन्स, आ गया Android 15 अपडेट, ऐसे करें इंस्टॉल

Google ने अपना नया मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम Android 15 को लॉन्च कर दिया है। अब नथिंग, रियलमी, वनप्लस और गूगल ने अपने यूजर्स के लिए एंड्रॉयड 15 का बीटा अपडेट जारी कर दिया है।

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानWed, 15 May 2024 03:48 PM
हमें फॉलो करें

Google ने अपने I/O 2024 इवेंट में कंपनी का नया मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम Android 15 को लॉन्च कर दिया है। इस ऑपरेटिंग सिस्टम का Beta 2 वर्जन आज यानी 15 मई 2024 से डेवलपर्स के लिए रिलीज किया गया है। कई बड़ी स्मार्टफोन कंपनियों ने अपने यूजर्स के लिए एंड्रॉयड 15 का बीटा अपडेट जारी कर दिया है। इन कंपनियों की लिस्ट में नथिंग, रियलमी, वनप्लस और गूगल सहित कई कंपनी शामिल हैं। यहां हम आपको उन डिवाइस की लिस्ट दे रहे हैं जिनको Android 15 बीटा मिल गया है। इस अपडेट के बाद आपका फोन गदर काटना शुरू करने वाला है, क्योंकि फोन में कई नए फीचर्स मिलेंगे।

 

इन फोन्स को मिला Android 15 अपडेट

> Nothing Phone 2a

> Realme 12 Pro+

> Google Pixel Series smartphones

> Oneplus 12

> Oneplus Open

> Vivo X100

> iQOO 12

बता दें कि जैसा किसी भी बीटा अपडेट के मामले में होता है, कुछ एप्लिकेशन ठीक से काम नहीं कर सकते हैं।

 

OnePlus 12, OnePlus Open

वनप्लस ने अपने अब तक के दो सबसे प्रीमियम फ्लैगशिप स्मार्टफोन के लिए एंड्रॉयड 15 बीटा जारी किया है।

 

Nothing Phone (2a)

नथिंग फोन (2ए) नथिंग का अकेला फोन है एंड्रॉयड 15 प्राप्त हुआ है।

 

Realme 12 Pro+ 5G

Realme ने Realme 12 Pro+ 5G यूजर्स के लिए लेटेस्ट Android 15 डेवलपर प्रोग्राम पेश किया।

 

Google Pixel सीरीज

Google की Pixel सीरीज के फोन इस साल अप्रैल में Android 15 बीटा प्राप्त करने वाले स्मार्टफ़ोन थे। गूगल के इन सभी फोन को Android 15 अपडेट मिल गया है:

पिक्सेल 6 और 6 प्रो

पिक्सल 6ए

पिक्सेल 7 और 7 प्रो

पिक्सेल 7a

पिक्सेल फ़ोल्ड

पिक्सेल टैबलेट

पिक्सेल 8 और 8 प्रो

 

Android 15 अपडेट के साथ मिलेंगे ये खास फीचर्स

> गूगल के Android 15 वर्जन में मोबाइल OS में सैटेलाइट कनेक्टिविटी फीचर मिलेगा। इस फीचर के जरिए आप बिना मोबाइल नेटवर्क के भी किसी को कॉल और मैसेज कर सकेंगे।

> Find Your Phone फीचर के जरिये यूजर्स ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के जरिए अपने खोए हुए स्मार्टफोन का पता लगा सकेंगे।

> हाई क्वालिटी Webcam Mode इस फीचर के जरिए यूजर्स अपने फोन का इस्तेमाल वेब कैमरा की तरह कर सकेंगे।

> Partial स्क्रीन शेयरिंग मोड: यूजर्स अपने फोन की स्क्रीन को अन्य यूजर के साथ शेयर कर सकेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News,  लोकसभा चुनाव 2024,  बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें