Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़best Mothers Day gift you can get under 2000 rupees for your mother check the list

Mother's Day: मां को गिफ्ट देने के लिए ये प्रोडक्ट्स बेस्ट, सबकी कीमत 2000 रुपये से कम

मदर्स डे पर आप अपनी मां के लिए सही गिफ्ट का चुनाव आसानी से कर सकते हैं। हम ऐसे गैजेट्स और प्रोडक्ट्स की लिस्ट आपके लिए लेकर आए हैं, जिनकी कीमत 2000 रुपये से कम है और जो आपकी मां के बहुत काम आ सकते हैं।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दु्स्तानSat, 11 May 2024 02:10 PM
हमें फॉलो करें

जिंदगी का सबसे खास हिस्सा और सबसे जरूरी इंसान आपकी मां ही होती है। मदर्स डे के मौके पर आप छोटा सा भी गिफ्ट दें तो मां एकदम खुश हो जाएगी। हम ऐसे ढेरों गैजेट्स और प्रोडक्ट्स की जानकारी लेकर आए हैं, जिन्हें आप 2000 रुपये से कम कीमत में खरीद सकते हैं लेकिन ये बहुत काम के हैं। आप नीचे दी गई लिस्ट में से अपनी मां के लिए सबसे अच्छे गिफ्ट का चुनाव कर सकते हैं।

OnePlus Nord Buds 2R

वायरलेस इयरबड्स एक ऐसा प्रोडक्ट हैं, जो म्यूजिक सुनने से लेकर कॉलिंग तक के लिए बहुत काम आएंगे। वनप्लस के प्रीमियम इयरबड्स को ग्राहक 1,799 रुपये के डिस्काउंटेड प्राइस पर खरीद सकते हैं। इनमें 38 घंटे तक की बैटरी लाइफ मिल जाता है और नॉइस कैंसिलेशन के लिए 4 माइक्रोफोन्स मिलते हैं।

100 रुपये से कम में ढेर सारे गैजेट्स; Amazon के इन ऑफर्स ने चौंकाया; लिस्ट

Saregama Carvaan Mini

रेडियो एक ऐसी चीज है, जिससे कुछ वक्त में ही किसी को भी प्यार हो जाता है। सारेगामा कारवां रेडियो पर क्लासिक म्यूजिक सुनने का विकल्प तो मिलता ही है, साथ ही FM/AM रेडियो पर भी इसे ट्यून किया जा सकता है। यूजर्स इसका इस्तेमाल ब्लूटूथ स्पीकर की तरह भी कर सकते हैं। यह रेडियो 2,190 रुपये में मिल रहा है और इसपर खास डिस्काउंट अलग से मिल सकता है।

Dr Physio Electric Full Body Massager

दिनभर मेहनत के बाद थोड़ी सी राहत चाहिए तो यह फुल बॉडी मसाजर आपकी मां के काम आ सकता है। शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon से इस प्रोडक्ट को केवल 1,099 रुपये में ऑर्डर किया जा सकता है। यह प्रोटेक्टिव कवर और चार अलग-अलग मसाज हेड्स के साथ आता है और बहुत कम पावर इस्तेमाल करता है।

सालभर Amazon Prime Video एकदम FREE, जियो यूजर्स को मिला तोहफा

Lexar JumpDrive M22

मां के फोन का स्टोरेज भर रहा है और वह पुराने फोटोज डिलीट नहीं करना चाहतीं तो यह स्टोरेज डिवाइस आपका काम आसान कर सकता है। छोटे साइज और मेटल कवर वाली यह पेन ड्राइव की-रिंग की तरह लगती है। छूट के बाद फ्लिपकार्ट पर 32GB मॉडल की कीमत 599 रुपये और 64GB मॉडल की कीमत 999 रुपये हो गई है।

Unix UX-1000 Majestic Wireless Neckband

जरूरी नहीं कि मां को ब्लूटूथ इयरबड्स इस्तेमाल करना आरामदायक लगे या रास आए। इसके विकल्प के तौर पर आप नेकबैंड भी खरीद सकते हैं। Unix Wireless Neckband को चार कलर ऑप्शंस में खरीदा जा सकता है और यह केवल 999 रुपये कीमत पर मिल रहा है। फुल चार्ज पर इससे 45 घंटे से ज्यादा की बैटरी लाइफ मिल जाती है।

लेटेस्ट   Hindi News,  लोकसभा चुनाव 2024,  बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें