Hindi Newsमनोरंजन न्यूज़टीवीJhanak Written Update 23 May Arshi and Jhanak face to face over Anirudh star plus serial latest update in hindi

Jhanak Written Update: अर्शी को करारा जवाब देगी झनक, सपोर्ट में आएगा अनिरुद्ध

Jhanak Today's Episode: आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि कैसे अनिरुद्ध को लेकर झनक और अर्शी के बीच जुबानी जंग छिड़ जाएगी। वहीं, अनिरुद्ध भी झनक का सपोर्ट करते नजर आएगा।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानThu, 23 May 2024 07:48 PM
हमें फॉलो करें

स्टार प्लस के सीरियल झनक में एक के बाद एक दिलचस्प मोड़ आते जा रहे हैं। आपने देखा कैसे रात में डिनर के बाद घर पहुंचने के बाद सारे घरवाले झनक और अनिरुद्ध को सवालों के घेरे में खड़ा कर देते हैं। अब आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि छोटॉन अनिरुद्ध से कहेंगे कि वो क्यों चीजें कॉम्प्लिकेट क्यों कर रहा है। वो अनिरुद्ध से इन चीजों से निकलने का रास्ता खोजने की सलाह देंगे। 

झनक से सवाल करेगी अर्शी

अर्शी अनिरुद्ध से पूछती है कि तुम लोग बस खाना खाने गए थे। इस पर अनिरुद्ध अर्शी को समझाएगा कि वो लोग खाना खाकर जल्दी निकल गए थे, लेकिन तूफान की वजह से दोनों को घर आने में लेट हो गया। इसके बाद, अर्शी झनक पर बरसेगी और पूछेगी कि क्या किताबें और गिफ्ट खरीदना सिर्फ बहाना था। झनक कहती है कि उसे किताबें और गिफ्ट्स खरीदने थे, लेकिन सिर्फ इस वजह से ही वो घर के बाहर नहीं गई थी।

घरवालों को जवाब देगा अनिरुद्ध

इसके बाद, अनिरुद्ध अपने परिवारवालों को कहेगा कि जब से झनक यहां आई है, उसे बस बेइज्जत किया गया है। उसके श्रीनगर जाने से पहले मैं उसे ट्रीट देना चाहता था ताकि उसे अच्छा फील करवा सकूं। वहीं, अनिरुद्ध बिपाशा को भी जवाब देगा। बिपाशा से वो कहेगा कि ये घर आपकी प्रॉपर्टी हो सकती है, लेकिन पूरा कोलकाता किसी की प्रॉपर्टी नहीं है। 

झनक और अर्शी का आमना-सामना

अनिरुद्ध की लाइफ से दूर जाने के लिए अर्शी झनक को पूछेगी कि उसे कितने पैसे चाहिए। इसपर झनक उससे कहेगी कि आपको क्या लगता है मैं ये पैसों के लिए कर रही हूं। अर्शी लगातार झनक के साथ बुरा व्यवहार करती है। इसके बाद, झनक अर्शी को जवाब देगी। झनक अर्शी को याद दिलाएगी कि उसकी अनिरुद्ध से शादी हो चुकी है। वो चाहती तो पहले ही अपने हक मांग लेती, लेकिन उसने ऐसा नहीं किया। 

 

ऐप पर पढ़ें