Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडAamir Khan Breaks Silence On Sarfarosh 2 At 25th Anniversary Celebration We Take It In Serious Shot Sonali Bendre

25 साल बाद फिर ACP अजय सिंह राठौड़ बनकर लौटेंगे आमिर खान? 'सरफरोश 2' को लेकर किया बड़ा एलान

  • दर्शक आमिर के ACP अजय सिंह राठौड़ के किरदार को भूल नहीं पाए हैं। ऐसे में अब आमिर के फैंस के ये इंतजार खत्म होने वाला है। एक्टर ने 'सरफरोश' का दूसरे पार्ट का ऐलान कर दिया गया है।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानSat, 11 May 2024 06:08 AM
हमें फॉलो करें

Sarfarosh 2: आमिर खान हमेशा से ही अपनी शानदार फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने अपने अब के करियर में एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में दी हैं और लगभग पर्दे पर हर तरह के किरदार को जिया है, लेकिन आज भी दर्शक आमिर के ACP अजय सिंह राठौड़ के किरदार को भूल नहीं पाए हैं। हम बात कर रहे हैं 2 दशक पहले आई आमिर खान की फिल्म 'सरफरोश' की। इस फिल्म को बेहद पसंद किया गया था। देशभक्ति से लबरेज आमिर की 'सरफरोश' के दूसरे पार्ट का दर्शकों को लंबे वक्त से इंतजार है। ऐसे में अब आमिर के फैंस के ये इंतजार खत्म होने वाला है। निर्देशक जॉन मैथ्यू मैथ्थान के निर्देशन में बनी 'सरफरोश' का दूसरे पार्ट का ऐलान कर दिया गया है।  

'सरफरोश 2' को लेकर बोले आमिर खान

 निर्देशक जॉन मैथ्यू मैथ्थान के निर्देशन में बनने वाली सरफरोश ने हाल ही में रिलीज के 25 साल पूरे किए हैं। सरफरोश के सिल्वर जुबली के अवसर पर मुंबई के जुहू पीवीआर में स्पेशल स्क्रीनिंग का आयोजन किया गया। इस मौके पर आमिर खान, मुकेश ऋषि, सोनाली बेंद्रे और फिल्म के डायरेक्टर मौजूद रहे। इस दौरान आमिर ने सरफरोश 2 को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। आमिर से जब सरफरोश के दूसरे पार्ट को लेकर बात की गई तब उन्होंने कहा, 'आपने हम सबके दिल की बात छीन ली। मैं तो कई सालों से जॉन के पीछे पड़ा हूं कि 'सरफरोश 2' बनाओ। जबकि हमने फिल्म के आखिरी सीन में थोड़ा सा फीलिंग भी दी थी कि 'सरफरोश 2' आने वाली है।' बस आमिर के इस बात को कहने की देरी थी कि वहां पर मौजूद सभी खुशी से उछल पड़े। आमिर की इस बात से साफ हो गया है कि अब दर्शकों की मुलाकात जल्द ही ACP अजय सिंह राठौड़ होने वाली है।

इस फिल्मों में नजर आएंगे आमिर खान

आमिर खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो जल्द ही 'सितारे जमीन' पर नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में आमिर अहम भूमिका अदा करते नजर आएंगे। फिलहाल 'सितारे जमीन' की रिलीज डेट का अभी तक ऐलान नहीं किया गया, लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि ये फिल्म अगले साल रिलीज हो सकती है।  

लेटेस्ट   Hindi News,  लोकसभा चुनाव 2024,  बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें