Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़शेयर मार्केट समाचारShare Market Live Updates 27 May sensex nifty bse nse top gainers losers

Share Market Updates 27 May: रिकॉर्ड हाई बनाने के बाद लुढ़का बाजार, सेंसेक्स और निफ्टी गिरावट के साथ बंद

  • Share Market Updates 27 May: पहली बार सेंसेक्स ने इतिहास रचते हुए 76000 का लेवल भी पार करने में सफल रहा। लेकिन कुछ ही देर बाद बाजार मुनाफा वसूली का शिकार हो गया।

Drigraj Madheshia नई दिल्ली, हिन्दुस्तान संवाददाताMon, 27 May 2024 04:04 PM
पर्सनल लोन

Stock market News: शेयर बाजार सप्ताह के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को इतिहास बनाने में सफल रहा था। लेकिन मुनाफा वसूली की वजह से मार्केट गिरावट के साथ बंद हुआ। बीएसई सेंसेक्स 0.03 प्रतिशत या फिर 19.89 अंक की गिरावट के साथ 75,390.45 अंक और निफ्टी 0.11 प्रतिशत या फिर 24.65 अंक की गिरावट के साथ बंद हुआ था।

इससे पहले सेंसेक्स आज 76,000 को क्रॉस करने में सफल रहा। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज यानी निफ्टी भी 23,110.80 के रिकॉर्ड हाई तक पहुंच गया था।

29 मई को खुल रहा है एक और कंपनी का IPO, कीमत 110 रुपये, GMP ने किया गदगद

आज के दिन भर का अपडेट

12:38 PM Share Market Live Updates 27 May:शेयर मार्केट आज बम-बम बोल रहा है। पहली बार सेंसेक्स ने इतिहास रचते हुए 76000 का लेवल भी पर कर दिया है। सेंसेक्स 595 अंकों की छलांग लगाकर 76005 के लेवल पर पहुंचने में कामयाब हो गया। निफ्टी भी 148 अंक ऊपर 23105 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है।

12:21 PM Share Market Live Updates 27 May:शेयर मार्केट में बंपर तेजी जारी है। सेंसेक्स 76000 के बेहद करीब पहुंच गया है। यह 75935 के ऑल टाइम हाई पर पहुंचने के बाद अब 517 अंक ऊपर 75927 के लेवल पर है।

12:10 PM Share Market Live Updates 27 May:शेयर मार्केट में बंपर तेजी जारी है। सेंसेक्स 75876 के ऑल टाइम हाई पर पहुंचने के बाद अब 435 अंक ऊपर 75846 के लेवल पर है। निफ्टी भी तेजी का शतक लगाकर 107 अंक ऊपर 23064 पर ट्रेड कर रहा है। इससे पहले आज निफ्टी भी 23075 पर पहुंच कर इतिहास रच दिया।

11:00 AM Share Market Live Updates 27 May: शेयर मार्केट में तेजी जारी है। सेंसेक्स 75641 के लेवल पर है। निफ्टी भी 64 अंक ऊपर 23003 पर है। इससे पहले आज सेंसेक्स 75679 का ऑल टाइम हाई बना चुका था। निफ्टी भी 23043 पर पहुंच कर इतिहास रच दिया। निफ्टी टॉप गेनर में दिविस लैब करीब 4 पर्सेंट ऊपर 4283 रुपये पर पहुंच गया है। अडानी पोर्ट्स में 1.62 फीसद की तेजी है और यह 1439 रुपये पर ट्रेड कर रहा है। एचडीएफसी बैंक में 1.31 फीसद की तेजी है। यह 1537.05 रुपये पर है। टीसीएस और इंडसइंड बैंक भी निफ्टी टॉप गेनर्स में हैं।

9:15 AM Share Market Live Updates 27 May: शेयर मार्केट सप्ताह की पहले ट्रेडिंग डे की शुरुआत रिकॉर्डतोड़ रही। सेंसेक और निफ्टी ने आज दिन की शुरुआत नए शिखर से किया है। बता दें शुक्रवार को सेंसेक्स 75636.5 और निफ्टी 23,026.40 के नए ऑल टाइम पर पहुंचे थे और आज सेंसेक्स पिछले बंद से 245 अंकों की बढ़त के साथ 75655 के ऑल टाइम हाई पर खुला। निफ्टी भी पिछले बंद से 81 अंक ऊपर 23038 के नए शिखर से आज के दिन के कारोबार की शुरुआत की।

8:00 AM Share Market Live Updates 27 May: ग्लोबल मार्केट से मिल रहे सकारात्मक संकेतों के कारण घरेलू इक्विटी सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी 50 के सोमवार आनी आज ऊंचे स्तर पर खुलने की उम्मीद है। हो सकता है सप्ताह के पहले कारोबारी दिन को सेंसेक्स और निफ्टी नए शिखर को छू लें। शुक्रवार को सेंसेक्स 75636.5 और निफ्टी 23,026.40 के नए ऑल टाइम पर पहुंचे थे। प्रमुख आर्थिक आंकड़ों के जारी होने के बीच पिछले सप्ताह एशियाई बाजारों में तेजी रही, जबकि अमेरिकी शेयर बाजार हरे निशान में बंद हुआ। गिफ्ट निफ्टी 23,030 के स्तर के आसपास कारोबार कर रहा था, जो निफ्टी फ्यूचर्स के पिछले बंद से लगभग 15 अंक का प्रीमियम है। यह घरेलू शेयर मार्केट इंडेक्स के लिए सकारात्मक शुरुआत का संकेत देता है।

एशियाई बाजार

इस सप्ताह के अंत में चीन और भारत के प्रमुख आर्थिक आंकड़ों से पहले सोमवार को एशियाई बाजारों में तेजी का कारोबार हुआ। जापान के बाहर एशिया-प्रशांत शेयरों में MSCI का सबसे बड़ा सूचकांक 0.1 फीसद मजबूत हुआ। जापान का निक्केई 225 0.39 फीसद और टॉपिक्स 0.4 फीसद बढ़ा। दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.3 फीसद बढ़ा, जबकि कोस्डैक 0.35 फीसद बढ़ा। हांगकांग के हैंग सेंग सूचकांक वायदा ने मजबूत शुरुआत का संकेत दिया।

 

1 शेयर पर 115 रुपये का डिविडेंड दे रही है कंपनी, रिकॉर्ड डेट आज

वॉल स्ट्रीट का हाल

अमेरिकी शेयर बाजार शुक्रवार को बढ़त के साथ बंद हुआ। नैस्डैक में लगातार पांचवें हफ्ते बढ़त रही और रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ। डॉऊ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 4.33 अंक या 0.01 फीसद बढ़कर 39,069.59 पर पहुंच गया, जबकि एसएंडपी 500 36.88 अंक या 0.70 फीसद बढ़कर 5,304.72 पर बंद हुआ। नैस्डैक कंपोजिट 184.76 अंक या 1.10 फीसद बढ़कर 16,920.79 पर बंद हुआ।

एफपीआई मई में बाजार से 22 हजार करोड़ रुपये निकाले

लोकसभा चुनाव के नतीजों को लेकर अनिश्चितता और चीन के बाजारों के बेहतर प्रदर्शन के कारण विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने इस महीने अबतक भारतीय शेयरों से 22,000 करोड़ रुपये की भारी निकासी की है। इससे पहले अप्रैल में 8,700 करोड़ रुपये से अधिक निकाले थे।

लेटेस्ट   Hindi News,  लोकसभा चुनाव 2024,  बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें