Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़टैक्स/निवेश समाचारGold and silver prices fell further gold became cheaper by Rs 2270 and silver by Rs 3397

सोना-चांदी और गिरे भाव, गोल्ड 2270 और सिल्वर 3397 रुपये हुआ सस्ता

  • Gold Silver Price 24 May: सर्राफा मार्केट में आज 24 मई को 24 कैरेट सोना 874 रुपये सस्ता होकर 71952 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर खुला। पिछले चार दिन में यह 2270 रुपये सस्ता हो चुका है।

Drigraj Madheshia नई दिल्ली, हिन्दुस्तान संवाददाताFri, 24 May 2024 12:52 PM
पर्सनल लोन

Gold Silver Price 24 May: सर्राफा मार्केट में सोना-चांदी ऊंची उड़ान भरने के बाद औंधेमुंह गिरने लगे हैं। सर्राफा मार्केट में आज 24 मई को 24 कैरेट सोना 874 रुपये सस्ता होकर 71952 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर खुला। पिछले चार दिन में यह 2270 रुपये सस्ता हो चुका है। जबकि, चांदी आज 358 रुपये प्रति किलो सस्ती होकर 89697 रुपये प्रति किलो के रेट पर खुली। पिछले तीन दिन में चांदी 3397 रुपये टूट चुकी है। 22 मई को चांदी 93094 रुपये प्रति किलो के ऑल टाइम हाई पर पहुंची थी। दूसरी ओर 21 मई को सोना 74222 रुपये के ऑल टाइम हाई को छुआ था।

आईबीजेए के लेटेस्ट रेट के मुताबिक शुक्रवार 24 मई को 23 कैरेट सोने का भाव 870 रुपये गिरकर 71664 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला। 23 कैरेट सोने का रेट जीएसटी के साथ 73813 रुपये प्रति 10 ग्राम का पड़ेगा। अन्य चार्जेज के साथ यह 81195 रुपये के करीब पड़ेगा।

दूसरी ओर 22 कैरेट सोने की कीमत 801 रुपये गिरकर 65908 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गई है। 22 कैरेट का भाव भी जीएसटी , ज्वेलरी मेकिंग चार्ज और मुनाफा जोड़ने के बाद 74673 रुपये पर पहुंच जा रहे हैं।

अडानी की कंपनी का यू-टर्न , हिंडनबर्ग विवाद के 16 महीने बाद लौटा रुतबा

जबकि, 18 कैरेट गोल्ड का रेट भी 656 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता होकर 53964 रुपये पर आ गया है। जबकि, 18 कैरेट सोने का जीएसटी, ज्वेलरी मेकिंग चार्ज और मुनाफा जोड़ने के बाद यह 61141 रुपये है। वहीं, 24 कैरेट सोने का भाव जीएसटी समेत 74110 रुपये प्रति 10 ग्राम पड़ेगा।

क्यों गिरे सोने-चांदी के भाव

1. भू-राजनीतिक तनाव कम हो रहा।

2. जून से टल सकती है अमेरिकी ब्याज दर में कटौती।

3. रिस्क रिवार्ड रेशियो अनुकूल नहीं है।

4. फिजिकल डिमांड में रुकावट।

5. पुराना सोना या बाजार में सोने का रिसाइक्लिंग।

6. टेक्नीकल प्रॉफिट बुकिंग।

डिस्क्लेमर:सोने-चांदी के ये रेट आईबीजेए द्वारा जारी किए गए हैं। इस पर जीएसटी और ज्वेलरी मेकिंग चार्ज नहीं लगे हैं। हो सकता है आपके शहर में सोने-चांदी के भाव में 1000 से 2000 का अंतर आ रहा हो।

लेटेस्ट   Hindi News,  लोकसभा चुनाव 2024,  बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें