Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Gold silver prices fired like a rocket today now Rs 53000 will have to be spent for 10 grams of gold - Business News India

Gold Price Latest: सोने का भाव 52500 के पार, चांदी ने भरी 3946 रुपये की उड़ान, अब जीएसटी के ये हैं रेट

Gold Price Today 24th Feb: रूस-यूक्रेन युद्ध के चलते सर्राफा बाजारों में भी सोना-चांदी के दाम राकेट के तरह भागे। बुधवार के मुकाबले गुरुवार को  24 कैरेट गोल्ड 1370 रुपये महंगा होकर 51419 रुपये...

Drigraj Madheshia दृगराज मद्धेशिया, नई दिल्लीFri, 25 Feb 2022 06:39 AM
पर्सनल लोन

Gold Price Today 24th Feb: रूस-यूक्रेन युद्ध के चलते सर्राफा बाजारों में भी सोना-चांदी के दाम राकेट के तरह भागे। बुधवार के मुकाबले गुरुवार को  24 कैरेट गोल्ड 1370 रुपये महंगा होकर 51419 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव से खुला और बंद होते-होते 2491 रुपये की छलांग लगा गया। वहीं, चांदी 3946 रुपये प्रति किलो की छलांग लगाकर 68149 रुपये पर पहुंच गई है।

दिल्ली सर्राफा बाजार का हाल

दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने की कीमत 1,656 रुपये के जोरदार उछाल के साथ 51,627 प्रति दस ग्राम पर पहुंच गयी। इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 49,971 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी की कीमत भी 2,350 रुपये के जोरदार उछाल के साथ 66,267 रुपये प्रति किलोग्राम पर जा पहुंची। पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 63,917 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, न्यूयॉर्क स्थित जिंस एक्सचेंज कॉमेक्स में रुपये के मूल्य में गिरावट के बाद सोने की कीमतों में तेजी आने से दिल्ली में 24 कैरेट सोने का हाजिर कीमत में 1,656 रुपये की तेजी आई। उन्होंने कहा कि भू-राजनीतिक तनाव बढ़ने के बाद रूस पर गंभीर प्रतिबंधों की आशंका के चलते निवेश के सुरक्षित विकल्पों में निवेश बढ़ने के कारण सोने में तेजी आई।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना तेजी के साथ 1,942 डॉलर प्रति औंस पर जा पहुंचा जबकि चांदी की कीमत भी बढ़त के साथ 25.07 डॉलर प्रति औंस हो गई। पटेल ने कहा, कॉमेक्स में बृहस्पतिवार को हाजिर सोने की कीमत 1.80 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,942 डॉलर प्रति औंस हो गई, जिससे यहां सोने में तेजी आई।

IBJA के रेट देशभर में सर्वमान्य

बता दें कि IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य है। हालांकि, इस वेबसाइट पर दिए गए रेट में जीएसटी शामिल नहीं किया गया है। सोना खरीदते-बेचते समय आप IBJA के रेट का हवाला दे सकते हैं। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक ibja देशभर के 14 सेंटरों से सोने-चांदी का करेंट रेट लेकर इसका औसत मूल्य बताता है। सोने-चांदी का करेंट रेट या यूं कहें हाजिर भाव अलग-अलग जगहों पर अलग हो सकते हैं पर इनकी कीमतों में थोड़ा अंतर होता है।

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें