Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़anil ambani led reliance power reports 397 cr loss in Q4 share detail here

मुनाफे से घाटे में गई अनिल अंबानी की यह कंपनी, कर्ज कम करने पर है फोकस

  • खर्च की बात करें तो तिमाही के दौरान ईंधन की लागत बढ़कर 953.67 करोड़ रुपये हो गई, जो वित्त वर्ष 2022-23 में जनवरी-मार्च अवधि में 823.47 करोड़ रुपये थी।

Deepak Kumar नई दिल्ली, एजेंसी/लाइव हिन्दुस्तान टीमSat, 25 May 2024 06:46 PM
पर्सनल लोन

Reliance Power share: अनिल अंबानी की रिलायंस पावर लिमिटेड ने मार्च तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। रिलायंस पावर को 397.66 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है। कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि पिछले साल की समान अवधि में 321.79 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। कंपनी को यह घाटा मुख्य रूप से ईंधन की कीमत बढ़ने से हुआ।

कंपनी की कुल आमदनी और खर्च

हालांकि, कंपनी की कुल आमदनी जनवरी-मार्च, 2024 तिमाही में बढ़कर 2,193.85 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले साल समान अवधि में 1,853.32 करोड़ रुपये थी। खर्च की बात करें तो तिमाही के दौरान ईंधन की लागत बढ़कर 953.67 करोड़ रुपये हो गई, जो वित्त वर्ष 2022-23 में जनवरी-मार्च अवधि में 823.47 करोड़ रुपये थी। समूचे वित्त वर्ष 2023-24 के लिए कंपनी का घाटा बढ़कर 2,068.38 करोड़ रुपये हो गया, जो वित्त वर्ष 2022-23 में 470.77 करोड़ रुपये था।

शेयर का हाल

अनिल अंबानी की रिलायंस के शेयर की बात करें तो एक फीसदी से ज्यादा चढ़कर शुक्रवार को 27.27 रुपये पर पहुंच गया। कारोबार के अंत में शेयर 26.64 रुपये पर बंद हुआ। 5 अप्रैल 2024 को 34.35 रुपये पर शेयर पहुंच गया। यह शेयर के 52 हफ्ते का हाई है।

कर्ज चुका रही है कंपनी

बीते दिनों रिलायंस पावर की दो सब्सिडियरी कंपनियों ने ऑथम इन्वेस्टमेंट की शाखा रिलायंस कमर्शियल फाइनेंस के साथ 1,023 करोड़ रुपये के कर्ज का निपटान किया है। रिलायंस पावर की दो सब्सिडयरी कलाई पावर प्राइवेट लिमिटेड और रिलायंस क्लीनजेन लिमिटेड ने ऑथम इन्वेस्टमेंट एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी रिलायंस कमर्शियल फाइनेंस लिमिटेड (आरसीएफएल) के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। वहीं, रिलायंस पावर ने महाराष्ट्र में अपनी 45 मेगावाट की पवन ऊर्जा परियोजना को जेएसडब्ल्यू रिन्यूएबल एनर्जी को 132 करोड़ रुपये में बेची है। इन संपत्तियों की बिक्री से जुटाए गए फंड का इस्तेमाल कर्ज चुकाने में किया गया।

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें