Hindi Newsमनोरंजन न्यूज़टीवीYRKKH Today Episode Public Reactions Fans Loved This Scene but Hated that one

YRKKH Review: रूही की हरकत देखकर खौला फैंस का खून, अभिरा के फाइट सीन ने जीत लिया दिल

  • YRKKH Today Episode Public Reactions: टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है का 25 मई का एपिसोड देखने के बाद कैसा है फैंस का रिएक्शन? जानिए कौन सा सीन रहा हिट और किस पर चढ़ा लोगों का पारा।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानSat, 25 May 2024 06:57 PM
हमें फॉलो करें

टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' का शनिवार का एपिसोड काफी एंटरटेनिंग रहा। लेकिन क्या आप जानते हैं कि कौन सा सीन दर्शकों का सबसे ज्यादा प्यार लूटने में कामयाब रहा है? अरमान और रूही की शादी की धीरे-धीरे आगे बढ़ती कहानी के बीच 25 मई 2024 के एपिसोड में मेकर्स ने कुछ ऐसा दिखाया जो दर्शकों को काफी पसंद आया। हम बात कर रहे हैं अभिरा के गुस्से और मनीष गोयनका की उनकी पत्नी सुवर्णा के साथ लगातार बढ़ती खिलाफत वाले सीक्वेंस के बारे में। तो चलिए जानते हैं एपिसोड के इन सीन्स पर लोगों का रिएक्शन कैसा रहा है।

गोयनका परिवार को मिल रहा कर्मों का फल

सुवर्णा जहां रूही का सपोर्ट करने में लगी है वहीं मनीष जी लगातार अभिरा के साथ खड़े हैं। इसी वजह से दोनों के बीच टकराव बढ़ने लगा है। इस बारे में एक सोशल मीडिया यूजर ने सुवर्णा की तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, "हाहाहा... कर्मों का फल मिल रहा है। वो अपनी नातिन की खुशियों के बारे में सोच रहे हैं जिसने दूसरों की खुशियां उजाड़ दीं। अब उनकी नातिन की वजह से ही उनकी खुद की खुशियां उजड़ रही हैं। आज के एपिसोड में हुई यह सबसे मजेदार चीज थी।" अभिरा के अपने मकान मालिक को सबक सिखाने वाले सीन को बहुत से लोगों ने आज का सबसे अच्छा सीन बताया है।

अभिरा की बहादुरी ने जीता फैंस का दिल

एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, "यह बहादुर लड़की बहुत पसंद है मुझे। यह करना बहुत जरूरी था। मुझे इंतजार है उस दिन का जब वो इस लड़के को बुरी तरह पीटेगी। अभिरा अकेली हो सकती है, शायद टूट भी गई है, लेकिन उसकी फाइटिंग स्पिरिट अभी तक वही है।" वहीं एक शख्स ने मनीष जी का वो सीन शेयर किया है जिसमें वो कहते हैं कि रूही ने अपनी बर्बादी की तरफ पहला कदम उठा लिया है। आपको इस बर्बादी को दिखाने में जरा भी समझौता नहीं करना चाहिए DKP।

इंस्टा पर रूही को जमकर पड़ रहीं गालियां

आज का एपिसोड देखने के बाद दर्शकों का सबसे ज्यादा गुस्सा रूही के लिए देखने मिला। एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, "मैंने कभी भी रूही जितना स्वार्थी और बेवकूफ इंसान नहीं देखा। जिस इंसान ने उसकी परवरिश की और उसे पालने-पोसने में कड़ी मेहनत की उसी के सामने खड़े होकर उसके खिलाफ चली गई। क्या उसे लगता है कि इतने सब के बाद भी वो उसके साथ अच्छा बर्ताव करेंगे।" अब देखना होगा कि यह कहानी आगे क्या मोड़ लेती है।

लेटेस्ट   Hindi News,  लोकसभा चुनाव 2024,  बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें