Hindi Newsमनोरंजन न्यूज़टीवीRajkummar Rao and Janhvi Kapoor in The Great Indian Kapil Show Promo Video Out

जाह्नवी कपूर की वैनिटी में हमेशा होता है यह सामान, कपिल के शो में राजकुमार राव ने खोला सीक्रेट

  • The Great Indian Kapil Show: राजकुमार राव और जाह्नवी कपूर की जोड़ी जब कपिल शर्मा के शो में पहुंची तो दोनों की बातें सुनकर ऑडियंस के लिए हंसी रोकना मुश्किल हो गया। शो का नया प्रोमो वीडियो रिलीज कर दिया गया है।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानSat, 25 May 2024 11:06 PM
हमें फॉलो करें

कॉमेडी किंग कपिल शर्मा के शो का अगला एपिसोड काफी खास रहने वाला है। ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर प्रसारित होने वाले 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' में अगले मेहमान होंगे फिल्म 'मिस्टर एंड मिसेज माही' के लीड एक्टर राजकुमार राव और जाह्नवी कपूर। शो का नया प्रोमो वीडियो रिलीज कर दिया गया है जिसमें जाह्नवी कपूर और राजकुमार राव काफी मस्ती करते नजर आ रहे हैं। कपिल शर्मा के मजेदार सवालों और सुनील ग्रोवर, कृष्णा अभिषेक की मस्ती के बीच राजकुमार और जाह्नवी की अपनी मस्ती भी चलती रही।

कपिल शर्मा के सवाल का आएगा ये जवाब

बातों-बातों में जब कपिल शर्मा ने राजकुमार राव से जाह्नवी कपूर के बारे में एक सवाल किया तो एक्टर ने उसका काफी इंट्रेस्टिंग जवाब दिया। कपिल शर्मा ने पूछा कि इनके साथ इनकी वैनिटी वैन में ऐसा कौन सा सामान होता है, जो साथ में ट्रेवल करता ही करता है। तो जवाब में राजकुमार राव ने कहा, "इनके साथ इनकी वैनिटी वैन में इनका पिलाटेज का सामान होता है। यह बहुत फिटनेस फ्रीक हैं जैसा की हम सब जानते ही हैं।" कपिल शर्मा ने यहीं से कॉमेडी पंच निकालते हुए कहा- मुझे लगा पिलाटे कोई खाने-पीने की चीज होती होगी।

सिद्धू के किरदार में आएंगे सुनील ग्रोवर

कपिल शर्मा के इस जोक पर जाह्नवी कपूर के लिए हंसी रोक पाना मुश्किल था। कपिल शर्मा के इस नए शो में इंजीनियर चुंबक मित्तल का एक्ट करने वाले कॉमेडियन सुनील ग्रोवर इस बार नवजोत सिंह सिद्धू का किरदार करते नजर आएंगे। प्रोमो वीडियो में दिखाया गया है कि सुनील ग्रोवर राजकुमार और जाह्नवी के साथ एक गेम खेलते हैं जिसमें वो जाह्नवी कपूर से उनके ऊपर उठाए हुए हाथ में रिंग डालने को कहते हैं। माहौल तब काफी फनी हो जाता है जब राजकुमार की बारी पर तो सुनील ग्रोवर हाथ हटाने लगते हैं और जाह्नवी की बारी पर खुद ही आगे बढ़कर हाथ में रिंग कैच कर लेते हैं।

राजकुमार और जाह्नवी कपूर खेलेंगे ये गेम्स

इसके अलावा कपिल शर्मा राजकुमार राव और जाह्नवी कपूर के साथ वो गेम भी खेलेंगे जिसमें दोनों को एक-एक खाने की डिश के नाम बताए जाएंगे और उन्हें सामने वाले के इशारों से अंदाजा लगाते हुए उस डिश का नाम गेस करना होगा। जहां कृष्णा अभिषेक मोना के किरदार में राजकुमार राव के साथ खूब मस्ती करेंगे वहीं कपिल शर्मा बातों-बातों में कुछ ऐसे सवाल भी करेंगे जिनके जवाब मजाकिया अंदाज में देकर राजकुमार राव माहौल में पॉजिटिविटी घोल देंगे। प्रोमो वीडियो देखकर फैंस के लिए अगले एपिसोड का इंतजार करना मुश्किल है।

ऐप पर पढ़ें