Live Hindustan आपको पुश नोटिफिकेशन भेजना शुरू करना चाहता है। कृपया, Allow करें।

गोरखपुर जंक्‍शन से रवाना हुई पायथन, जानिए एक किलोमीटर लंबी इस मालगाड़ी की खासियत

सभी मानकों पर खरा उतरने के बाद रविवार को शाम 4.40 बजे एनएफ रेलवे की तरफ 87 वैगन की यह मालगाड़ी रवाना हो गई। इस व्यवस्था से दो मालगाड़ियां एक ही पाथ से चलेगी। मैन पॉवर के साथ ही बिजली की भी बचत होगी।

offline
गोरखपुर जंक्‍शन से रवाना हुई पायथन, जानिए एक किलोमीटर लंबी इस मालगाड़ी की खासियत
Ajay Singh आशीष श्रीवास्तव , गोरखपुर
Mon, 4 Sep 2023 3:41 PM
अगला लेख

Python Train: गोरखपुर जंक्शन से रविवार को एक किलोमीटर लम्बी ‘पायथन’ रवाना हुई। यह अजगर नहीं बल्कि दो रेक को जोड़कर बनाई गई मालगाड़ी है, जिसे पायथन नाम दिया गया है। इसके पहले ऐसा प्रयोग एनई रेलवे के गोण्डा में हुआ था। सभी मानकों पर खरा उतरने के बाद रविवार को शाम 4.40 बजे एनएफ रेलवे की तरफ 87 वैगन की यह मालगाड़ी रवाना हो गई। इस व्यवस्था से दो मालगाड़ियां एक ही पाथ से चलेगी। मैन पॉवर के साथ ही बिजली की भी बचत होगी।

दरअसल, कैंट में हो रहे एनआई के चलते काफी सारी ट्रेनें निरस्त चल रही हैं। ऐसे में मालगाड़ियों का संचलन भी प्रभावित हो रहा है। इसी को देखते हुए स्टेशन प्रबंधन ने दो मालगाड़ियों को एक साथ गुजारने के लिए पहली बार गोरखपुर में पायथन का प्रयोग किया गया। पॉवर में दिक्कत न हो, इसके लिए दो इंजन लगाए गए हैं। पूर्व नियोजित कार्यक्रम के अनुसार शनिवार को शाम पांच जगतबेला में और रविवार को शाम 4.40 बजे गोरखपुर जंक्शन के लाइन नम्बर दो से दो मालगाड़ियां जोड़कर चलाई गईं। करीब एक किलोमीटर लंबी इस मालगाड़ी को गोरखपुर स्टेशन पार करने में छह मिनट से अधिक का समय लग गया।

ट्रैफिक ब्लॉक के साथ ही बिजली की भी बचत
पूर्व मुख्य परिचालन प्रबंधक राकेश त्रिपाठी ने बताया कि इस व्यवस्था से रेलवे का ब्लॉक तो बचा ही बिजली की भी बचत हुई। सबसे अच्छी बात यह है कि एक ही पाथ (रास्ते) से दो मालगाड़ियां एक ही बार में गुजर गईं। गोरखपुर में अभी तक यह प्रयोग नहीं हुआ था। इससे कैंट में ब्लॉक के बाद भी अच्छी संख्या में गाड़ियां पास हो जा रही हैं।

सीपीआरओ बोले 
पूर्वोत्‍तर रेलवे के सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने कहा कि एक ही पाथ से दो मालगाड़ियां निकल जाएं, इसके लिए गोरखपुर में पहली बार दो मालगाड़ियों को जोड़कर चलाया गया। इससे काफी सहूलियत होगी। लम्बाई ज्यादा होने से इसे पायथन नाम दिया गया है।

हमें फॉलो करें
ऐप पर पढ़ें

उत्तर प्रदेश की अगली ख़बर पढ़ें
Goods Train Gorakhpur Junction Up Latest News Up News
होमफोटोशॉर्ट वीडियोफटाफट खबरेंएजुकेशनट्रेंडिंग ख़बरें