Live Hindustan आपको पुश नोटिफिकेशन भेजना शुरू करना चाहता है। कृपया, Allow करें।

एक सप्ताह में चलेंगी दो नई वंदे भारत एक्सप्रेस, मध्य प्रदेश वालों को PM मोदी देंगे तोहफा

भोपाल से दिल्ली तक की 708 किलोमीटर की दूरी को यह ट्रेन महज 7 घंटे 45 मिनट में पूरा कर लेगी। यही नहीं इस ट्रेन से आगरा, ग्वालियर और झांसी तक का सफर करने वाले लोगों को भी फायदा होगा।

offline
एक सप्ताह में चलेंगी दो नई वंदे भारत एक्सप्रेस, मध्य प्रदेश वालों को PM मोदी देंगे तोहफा
Surya Prakash लाइव हिन्दुस्तान , नई दिल्ली
Fri, 31 Mar 2023 2:40 PM
अगला लेख

मध्य प्रदेश के लोगों को 1 अप्रैल से बड़ा तोहफा मिलने वाला है। राजधानी भोपाल से देश की कैपिटल दिल्ली का सफर आसान करने के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस की शुरुआत होने वाली है। पीएम नरेंद्र मोदी हरी झंडी दिखाकर ट्रेन की शुरुआत करेंगे। भोपाल से दिल्ली तक की 708 किलोमीटर की दूरी को यह ट्रेन महज 7 घंटे 45 मिनट में पूरा करेगी। यही नहीं इस ट्रेन से आगरा, ग्वालियर और झांसी के लोगों को भी फायदा होगा। सूत्रों के अनुसार भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन से रवाना होने के बाद इसका पहला स्टॉप झांसी होगा और फिर दूसरा ग्वालियर। इसके बाद आगरा में 5 मिनट का स्टॉपेज होगा और हजरत निजामुद्दीन पर सफर की समाप्ति होगी।

अप्रैल के पहले ही सप्ताह में एक और वंदे भारत एक्सप्रेस चलने वाली है। यह ट्रेन दिल्ली से अजमेर के लिए चलेगी, जिसका जयपुर में भी स्टॉप होगा। इस तरह मध्य प्रदेश के अलावा राजस्थान के लोगों को भी वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात मिलने वाली है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने भी बताया था कि 10 अप्रैल से पहले दिल्ली टू अजमेर वंदे भारत एक्सप्रेस का संचालन शुरू हो सकता है। फिलहाल देश भर में 10 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें चल रही हैं। भोपाल से दिल्ली के लिए शुरू होने जा रही 11वीं ट्रेन होगी और अजमेर से राजस्थान के लिए शुरू होने वाली 12वीं वंदे भारत होगी।

भोपाल में फिलहाल वंदे भारत एक्सप्रेस के उद्घाटन की तैयारियां जोरों पर हैं। वंदे भारत एक्सप्रेस के पहले सफर में 216 स्कूली बच्चे यात्रा करेंगे। इन बच्चों से पीएम नरेंद्र मोदी संवाद करेंगे, फिर उन्हें वंदे भारत में सफर के लिए बिठाया जाएगा। भोपाल-दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस में कुल 16 कोच हैं। इनमें 14 एसी चेयर कार और 2 एग्जीक्यूटिव क्लास कोच है। इसमें 1128 सीटें यात्रियों के लिए उपलब्ध रहेंगी। रेल के अधिकारियों का कहना है कि पीएम नरेंद्र मोदी दोपहर को सवा तीन बंजे वंदे भारत को हरी झंड दिखाएंगे।

प्लेटफॉर्म नंबर 1 से ट्रेन को दिल्ली के लिए झंडी दिखाएंगे PM

ट्रेन को सबसे पहले प्लेटफॉर्म नंबर 2 पर खड़ा किया जाएगा, जहां से वीआईपी लोगों और बच्चों को बैठने का मौका मिलेगा। इसके बाद ट्रेन को प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर लगाया जाएगा। यहां से आम लोग ट्रेन में सवार हो सकेंगे। इसके बाद पीएम नरेंद्र मोदी यहीं से हरी झंडी दिखाएंगे।रेलवे अधिकारियों ने बताया कि प्रधानमंत्री प्लेफॉर्म-1 की तरफ वाली सड़क से रानी कमला पति स्टेशन के अंदर आएंगे। इसके लिए एक कॉरीडोर की तरह दिखने वाला रास्ता तैयार किया जा रहा है।

हमें फॉलो करें
ऐप पर पढ़ें

देश की अगली ख़बर पढ़ें
Vande Bhara Train Vande Bharat Express Vande-bharat Indian Railway News
होमफोटोशॉर्ट वीडियोफटाफट खबरेंएजुकेशनट्रेंडिंग ख़बरें