Live Hindustan आपको पुश नोटिफिकेशन भेजना शुरू करना चाहता है। कृपया, Allow करें।

सुसाइड करने के लिए रेलवे ट्रैक पर लेटा, धड़धड़ाती हुई ट्रेन गुजरी; कैसे बची युवक की जान? जानिए

ट्रेन के लोको पायलट ने बताया कि सामान्य तौर पर ट्रेन की संपर्क में आने से ही लोगों की मौत हो जाती है। इंजन और दो बोगी ऊपर से निकलने के बाद भी वो सुरक्षित बच गया। ये किसी चमत्कार से कम नहीं है।

offline
सुसाइड करने के लिए रेलवे ट्रैक पर लेटा, धड़धड़ाती हुई ट्रेन गुजरी; कैसे बची युवक की जान? जानिए
Malay Ojha हिन्दुस्तान , गोपालगंज
Wed, 6 Sep 2023 2:42 PM
अगला लेख

जाको राखे साइयां मार सके ना कोई... एक बार फिर यह कहावत सच साबित हुई है। बिहार के गोपालगंज जिले से एक चौंका देना वाला मामला सामने आया है। एक अधेड़ शख्स खुदकुशी करने के लिए रेलवे ट्रैक पर दोनों पटरियों के बीच में सो गया। उसके हाथ में एक टॉर्च था। कुछ देर के बाद एक लोकन ट्रेन इस रूट के लिए निकली। ट्रेन के लोको पायलट की नजर अचानक रेलवे ट्रैक पर टॉर्च की रोशनी पर पड़ी जिसे देखते के बाद लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाई। लेकिन तब तब ट्रेन की इंजन के साथ दो बोगी लाइट को क्रॉस कर चुकी थी। ट्रेन के दोनों लोको पायलट इंजन से नीचे उतरे और देखा कि ट्रेन के नीचे एक व्यक्ति दोनों पटरिायें के बीच लेटा हुआ है। आनन फानन में अधेड़ शख्स के ट्रेन के नीचे से सकुशल निकाला गया।

एक मीडिया हाउस के साथ बातचीत के दौरान ट्रेन के लोको पायलट ने बताया कि हम लोग छपरा से ट्रेन लेकर गोपालगंज के पंचदेवी जा रहे थे। हथुआ और पंचदेवरी के बीच में जहां ट्रेन थी कुछ दूरी पर रेलवे ट्रैक पर एक लाइट दिखाई दी। लाइट देखने के बाद हमें लगा कि ट्रैक पर कुछ न कुछ है। हम दोनों ने इमरजेंसी ब्रेक लगाया लेकिन तब तक ट्रेन का इंजन और दो बोगी शख्स को क्रॉस कर चुकी थी।

लोको पायलट ने आगे बताया कि हम लोगों ने उतरकर ट्रेन के नीचे देखा तो एक व्यक्ति दोनों पटरी के बीच लेटा हुआ था, जिसे समझा बुझाकर ट्रेन के डिब्बे के नीचे से निकाला गया। उन्होंने बताया कि सामान्य तौर पर ट्रेन की संपर्क में आने से ही लोगों की मौत हो जाती है। इंजन और दो बोगी ऊपर से निकलने के बाद भी वो सुरक्षित बच गया। ये किसी चमत्कार से कम नहीं है।

हमें फॉलो करें
ऐप पर पढ़ें

बिहार की अगली ख़बर पढ़ें
Gopalganj Bihar News
होमफोटोशॉर्ट वीडियोफटाफट खबरेंएजुकेशनट्रेंडिंग ख़बरें