Live Hindustan आपको पुश नोटिफिकेशन भेजना शुरू करना चाहता है। कृपया, Allow करें।

लूप लाइन पर रफ्तार बढ़ाने के लिए किया गया स्पीड ट्रायल

ब्रेकिंग चेकअप के लिए दो बार मालगाड़ी ने पीलीभीत से शाहजहांपुर के बीच रफ्तार भरी। अभी फाइनल रिपोर्ट बना कर मंडल कार्यालय भेजी जाएगी। ताकि अग्रिम...

offline
लूप लाइन पर रफ्तार बढ़ाने के लिए किया गया स्पीड ट्रायल
Newswrap हिन्दुस्तान टीम , पीलीभीत
Wed, 6 Oct 2021 3:41 AM
अगला लेख

पीलीभीत। वरिष्ठ संवाददाता

ब्रेकिंग चेकअप के लिए दो बार मालगाड़ी ने पीलीभीत से शाहजहांपुर के बीच रफ्तार भरी। अभी फाइनल रिपोर्ट बना कर मंडल कार्यालय भेजी जाएगी। ताकि अग्रिम आदेशों पर क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जा सके।

पीलीभीत से शाहजहांपुर और शाहजहांपुर से पीलीभीत के बीच खाली मालगाड़ी को दौड़ाया गया। इसके लिए पहले से तय कार्यक्रम के अंतर्गत सुबह आठ बजे ट्रेन को रवाना किया गया। बीते दिनों पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक विनय कुमार त्रिपाठी ने पीलीभीत से शाहजहांपुर के बीच विंडो ट्रेलिंग करते हुए निरीक्षण किया था। संभवत निरीक्षण के बाद मिले कुछ दिशा निर्देशों के क्रम में ही रेलवे ने परिचालन क्षेत्र में यह प्रयोग करते हुए ज्वाइंट ब्रेकिंग चेकअप को शुरू किया है। इसके अंतर्गत दो बार मालगाड़ी की खाली रैक शाहजहांपुर तक गई और दो बार वहां से पीलीभीत आई। लूप लाइन पर पीलीभीत से शाहबाजनगर तक पंद्रह किमी. प्रतिघंटा की मियाद से अब तक भोपतपुर बीसलपुर निगोही और शाहबाजनगर तक मालगाड़ी दौड़ाई जाती रही है। जबकि इस लूप लाइन पर रफ्तार बढ़ाने के लिए आज ट्रायल किया गया है। बता दें कि ओपन लाइन पर पहले ही 50 से 80 किमी. तक की रफ्तार मालगाड़ी के लिए तय है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हमें फॉलो करें
ऐप पर पढ़ें

उत्तर प्रदेश की अगली ख़बर पढ़ें
Pilibhit News Pilibhit Latest News Uttar Pradesh News Uttar Pradesh Latest News
होमफोटोशॉर्ट वीडियोफटाफट खबरेंएजुकेशनट्रेंडिंग ख़बरें