Live Hindustan आपको पुश नोटिफिकेशन भेजना शुरू करना चाहता है। कृपया, Allow करें।

इसी सप्ताह आएगी सीआरएस की रिपोर्ट, दौडेंगी गाड़ियां, भेजा प्रस्ताव

पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर रेल मंडल ने पीलीभीत-शाहजहांपुर रूट पर पैसेंजर ट्रेन चलाने के लिए दो गाड़ियों का प्रस्ताव भेज दिया गया है। संभवता, इसी इसी...

offline
इसी सप्ताह आएगी सीआरएस की रिपोर्ट, दौडेंगी गाड़ियां, भेजा प्रस्ताव
Newswrap हिन्दुस्तान टीम , बरेली
Sat, 7 Aug 2021 6:40 PM
अगला लेख

पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर रेल मंडल ने पीलीभीत-शाहजहांपुर रूट पर पैसेंजर ट्रेन चलाने के लिए दो गाड़ियों का प्रस्ताव भेज दिया गया है। संभवता, इसी इसी सप्ताह रेल सुरक्षा आयुक्त की रिपोर्ट भी आ जाएगी। इसके बाद ऑपरेटिंग विभाग पीलीभीत से शाहजहांपुर को ट्रेनों की गाड़ियों का संचालन शुरू करा देगा। 15 अगस्त इज्जतनगर रेल मंडल इस रूट पर गाड़ियों को संचालित करा देगा। जिससे बड़ी संख्या में क्षेत्रीय जनता को ट्रेन का सफर सुहाना बन जाएगा।

पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर रेल संरक्षा आयुक्त पूर्वोत्तर परिक्षेत्र, लखनऊ मोहम्मद लतीफ खान और ररेल मण्डल प्रबन्धक आशुतोष पंत ने बुधवार चार अगस्त को नव आमान परिवर्तित शाहजहांपुर-शाहबाजनगर (4.16 किमी) रेल खंड का निरीक्षण किया था। हालांकि मौखिक तौर पर रेल संरक्षा आयुक्त ट्रैक ओके कर दिया था। अब इसी सप्ताह सीआरएस की फाइनल रिपोर्ट डिवीजन को आज जाएगी। सीआरएस रिपोर्ट आने से पहले ही इज्जतनगर रेल मंडल डिवीजन ऑपरेटिंग विभाग ने बरेली से शाहजहांपुर को अप और डाउन की दो पैसेंजर गाड़ियों के संचालन को रिपोर्ट गोरखपुर मुख्यालय भेज दिए दी है सीआरएस रिपोर्ट आने के बाद इज्जत नगर मंडल 3 साल के बाद पीलीभीत शाहजहांपुर रूट पर ट्रेनों का फिर से संचालन शुरू कर देगा।

पीलीभीत-शाहजहांपुर (83 किमी) रेल खंड का आमान परिवर्तन कार्य की स्वीकृति वर्ष 2017-18 में 426.74 करोड़ की अनुमानित लागत से प्रदान की गई थी। तद्नुसार पीलीभीत-शाहजहांपुर रेल खंड का आमान परिवर्तन करने के लिए 30 मई, 2018 से इस रेल खंड पर मीटर गेज रेल गाड़ियों को संचलन बंद कर दिया गया था। आमान परिवर्तन परियोजना के प्रथम चरण में पीलीभीत-बीसलपुर रेल खंड का 10 एवं 11 फरवरी, 2020 को तथा दूसरे चरण में बीसलपुर-शाहबाजनगर रेल खंड का 31 अक्टूबर एवं 1 नवम्बर 2020 को आमान परिवर्तन कार्य पूर्ण हो जाने के पश्चात् रेल संरक्षा आयुक्त द्वारा निरीक्षण हुआ था। चार अगस्त को शाहबाजनगर-शाहजहांपुर रुट का निरीक्षण हुआ।

पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी राजेंद्र सिंह का कहना है, पीलीभीत शाहजहांपुर रूट पर दो ट्रेनों के संचालन को प्रस्ताव गोरखपुर मुख्यालय भेज दिया गया है। इसी सप्ताह सीआरएस निरीक्षण की रिपोर्ट आ जाएगी। इसके बाद ट्रेनों का संचालन शुरू कराया जाएगा।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हमें फॉलो करें
ऐप पर पढ़ें

उत्तर प्रदेश की अगली ख़बर पढ़ें
Bareily News Bareily Latest News Uttar Pradesh News Uttar Pradesh Latest News
होमफोटोशॉर्ट वीडियोफटाफट खबरेंएजुकेशनट्रेंडिंग ख़बरें