Live Hindustan आपको पुश नोटिफिकेशन भेजना शुरू करना चाहता है। कृपया, Allow करें।

Indian Railway: लिच्छवी एक्सप्रेस का बदला रूट; शहडोल से होकर चलने वाली 10 ट्रेनें रद, जानें वजह

आनंद विहार रेलवे स्टेशन से बिहार के सीतामढ़ी तक जाने वाली लिच्छवी एक्सप्रेस का रूट बदल गया है। क्या है इसकी वजह और अब किन रेलवे स्टेशनों पर रुकेगी यह ट्रेन जानने के लिए पढ़ें यह रिपोर्ट...

offline
Indian Railway: लिच्छवी एक्सप्रेस का बदला रूट; शहडोल से होकर चलने वाली 10 ट्रेनें रद, जानें वजह
Krishna Singh लाइव हिंदुस्तान , नई दिल्ली
Wed, 19 Apr 2023 8:42 PM
अगला लेख

आनंद विहार रेलवे स्टेशन से सीतामढ़ी जाने वाली गाड़ी संख्या 14005 लिच्छवी एक्सप्रेस ट्रेन को लेकर एक ताजा अपडेट आया है। रेलवे (Indian Railways) की ओर से साझा की गई जानकारी के मुताबिक, उत्तर-पूर्व रेलवे में चल रहे कार्य के चलते ट्रैफिक ब्लॉक किया जाएगा। इसके चलते गाड़ी संख्या 14005 लिच्छवी एक्सप्रेस (सीतामढ़ी-आनंद विहार टर्मिनल) के मार्ग में परिवर्तन रहेगा। आगामी 20, 23 और 25 अप्रैल को यह गाड़ी छपरा-फेफना और मऊ होते हुए चलेगी। इसके अलावा 07148/01747 बनारस-भटनी-बनारस 20,23 और 25 अप्रैल को मऊ से चलेगी और वहीं खत्म होगी।

मालगाड़ियों के टकराने से 10 ट्रेनें रद्द
इस बीच शहडोल से होकर चलने वाली 10 ट्रेनें निरस्त कर दी गई हैं। दरअसल, मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में बुधवार को सुबह ब्रेक फेल होने से दो मालगाड़ियां आपस में टकरा गईं। इसकी वजह से रेल प्रशासन ने दस यात्री गाड़ियों को निरस्त कर दिया है। यही नहीं दो ट्रेनों के बदले मार्ग से चलाने का फैसला भी लिया गया है। यात्रियों की सहूलियत के लिए रेलवे की ओर से हेल्पलाइन नंबर 1072 भी जारी किया है।

10 ट्रेनें निरस्त, कई के बदले रूट
रेल प्रशासन ने मध्य प्रदेश के शहडोल-अनूपपुर रेल खंड में सिंहपुर स्टेशन में हुई दुर्घटना के कारण शहडोल-अम्बिकापुर मेमू, अम्बिकापुर-अनूपपुर मेमू, अनूपपुर-मनेन्द्रगढ़ मेमू, मनेन्द्रगढ़-अम्बिकापुर मेमू, बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस, बिलासपुर-शहडोल मेमू, अम्बिकापुर-शहडोल मेमू और शहडोल बिलासपुर मेमू को निरस्त कर दिया है। यही नहीं शहडोल-अम्बिकापुर एक्सप्रेस ट्रेन भी रद्द निरस्त दी गई है। रेलवे की ओर से साझा की गई जानकारी के मुताबिक, दुर्ग से उधमपुर जाने वाली 2 दो घंटे की देरी से चलेगी जबकि बरौनी-गोंदिया और अजमेर-दुर्ग ट्रेनों का मार्ग बदल दिया गया है।

माता वैष्णो देवी कटड़ा के लिए विशेष रेलगाड़ी
यही नहीं श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा के लिए विशेष रेलगाड़ी चलाई जा रही है। रेलवे के मुताबिक, कटड़ा से नई दिल्ली के बीच चलेगी विशेष रेलगाड़ी यात्रियों की सुविधा के लिए नई दिल्ली से श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा के लिए विशेष रेलगाड़ी चलाई जाएगी। गाड़ी संख्या 04077 नई दिल्ली -श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा 20 अप्रैल की रात 11.15 बजे चलकर 11.25 बजे वैष्णों देवी कटड़ा पहुंचेगी। वापसी में यह गाड़ी कटड़ा से 21 अप्रैल की शाम 6.10 बजे चलेगी और शाम 6.40 बजे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। यह गाड़ी दोनों तरफ से एक-एक फेरा लगाएगी।

हमें फॉलो करें
ऐप पर पढ़ें

NCR की अगली ख़बर पढ़ें
Indian Railway News Indian Railways Indian Railway
होमफोटोशॉर्ट वीडियोफटाफट खबरेंएजुकेशनट्रेंडिंग ख़बरें