Live Hindustan आपको पुश नोटिफिकेशन भेजना शुरू करना चाहता है। कृपया, Allow करें।

जमालपुर की संयुक्त-क्रू-विश्रामगृह और पार्सल भवन होंगे ध्वस्त, पटरी का भी होगा विस्तार

जमालपुर। चंद महीने बाद मॉडल स्टेशन जमालपुर की सूरत बदल जाएगी। पूर्व रेलवे मालदा...

offline
जमालपुर की संयुक्त-क्रू-विश्रामगृह और पार्सल भवन होंगे ध्वस्त, पटरी का भी होगा विस्तार
Newswrap हिन्दुस्तान टीम , मुंगेर
Tue, 18 Apr 2023 1:11 AM
अगला लेख

जमालपुर। चंद महीने बाद मॉडल स्टेशन जमालपुर की सूरत बदल जाएगी। पूर्व रेलवे मालदा प्रशासन ने मॉडल स्टेशन जमालपुर को अमृत भारत योजना के तहत रिमॉडलिंग व आधुनिकीकरण का ब्लूप्रिंट तैयार करने का आदेश दे दिया है। सोमवार को जमालपुर स्टेशन प्रशासन, इंजीनियर्स सहित ट्रेन परिचालन पदाधिकारियों की बैठक आयोजित की गयी, तथा स्टेशन के पश्चिमी-दक्षिणी स्थल की पटरी का विस्तार करने और पार्सल, संयुक्त क्रू विश्रामगृह सहित अन्य पुराने भवनों को ध्वस्त करने पर विचार-विमर्श किया गया। ताकि ब्लूप्रिंट व मैप तैयार कर हेडक्वार्टर को प्रस्ताव भेजा जा सके। अनुमति मिलते ही पार्सल, संयुक्त क्रू विश्रामगृह सहित अन्य भवनों को ध्वस्त प्रक्रिया शुरू कर दी जाएंगी।

भवनों के ध्वस्त के पहले विभिन्न विभागों के कार्यालयों व विश्रामगृह को किया जाएगा शिफ्ट

सूत्रों ने बताया कि स्टेशन के आधुनिकीकरण व विस्तार तथा रिमॉडलिंग को लेकर ध्वस्त होने वाले पार्सल, संयुक्त क्रू विश्रामगृह, चालक-गार्ड विश्रामगृह भवनों के विभाग को स्टेशन परिसर में ही अलग स्थल पर शिफ्ट किया जाएगा। भवनों के कर्मचारियों व पदाधिकारियों के शिफ्ट होते ही भवनों को पूरी तरह ध्वस्त कर मैदान बना दिया जाएगा। इसके बाद जमीन चैरस व खुदाई आदि कार्य शुरू होंगे। ताकि सुपर एक्सप्रेस ट्रेन को साइडिंग स्थल पर शंटिंग किया जा सके।

वहीं अमृत भारत योजना के तहत नए सीरे से निर्माण कार्य शुरू सके। इधर, स्टेशन के ट्रेन परिचालन विभाग ने ब्लू प्रिंट तैयार कर संबंधित स्टेशन अधिकारियों से हस्ताक्षर कराया जा रहा है। ताकि हेडक्वार्टर को ब्लू प्रिंट की सारी रूप रेखा भेजी जा सके। ब्लू प्रिंट के अनुसार ही चंद माह में रेलवे टेंडर भी निकाला जाएगा।

ये होंगे अमृत भारत योजन के तहत विभिन्न कार्य, कवायद तेज

जमालपुर स्टेशन को भी अमृत भारत योजना के तहत स्टेशन की सर्कुलेटिंग एरिया, स्टेशन भवन और प्लेटफार्म को न सिर्फ विस्तार किया जाएगा, बल्कि पूरी तरह से रिमॉडलिंग कर विकसित किया जाना है। स्टेशन की बाहरी परिसर में रेलवे खाली जमीन पर सुंदर पार्क का निर्माण होगा। वहनों को कतारबद्ध रखने के लिए एक फैंसी बनाया जाएगा। ताकि एक ओर से वाहन स्टेशन में प्रवेश करे और दूसरी ओर से सरलतापूर्वक निकास कर पाए। वहीं पे-शौचालय प्लेटफार्म से हटाकर बाहरी परिसर में अवस्थित किया जाना है। स्टेशन की भवनों का लुक भी बदल जाएगा। इसके अलावा सुरक्षा, सुविधा और संरक्षणा पर विशेष बल दिया जाएगा।

क्या कहते हैं सीपीआरओ:

अमृत भारत योजना के तहत मालदा की 15 स्टेशनों को अपग्रेड किया जाना है। इसके लिए संबंधित स्टेशन प्रशासन को ब्लू प्रिंट तैयार करने का आदेश दिया गया है। बहुत जल्द ब्लू प्रिंट के अनुसार कुछ बदलाव के साथ टेंडर प्रक्रिया भी निकाली जाएगी। ताकि अपग्रेशन कार्य पूरा हो सके।

कौशिक मित्रा, सीपीआरओ, इस्टर्न रेलवे

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हमें फॉलो करें
ऐप पर पढ़ें

बिहार की अगली ख़बर पढ़ें
Munger News Munger Latest News Bihar News Bihar Latest News
होमफोटोशॉर्ट वीडियोफटाफट खबरेंएजुकेशनट्रेंडिंग ख़बरें