4 साथियों संग डिनर, नीरज चोपड़ा का देखा मैच; कोलकाता की डॉक्टर का रेप एंड मर्डर से पहले क्या-क्या हुआ?
कोलकाता के पुलिस कमिश्नर विनीत गोयल ने कहा है कि घटनास्थल पर मौजूद सभी लोगों को आज पूछताछ के लिए बुलाया गया है। उन्होंने कहा कि हमने एक हेल्पलाइन नंबर भी शुरू किया है। अगर कोई डॉक्टर हमें हेल्पलाइन पर कॉल करके जानकारी देना चाहते हैं तो दे सकते हैं।
कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में गुरुवार की देर रात हुए रेप एंड मर्डर केस में कोलकाता पुलिस अब मृतक डॉक्टर के उन चार साथियों से पूछताछ करेगी, जो वारदात से ठीक पहले उनके साथ थे। पुलिस रिपोर्ट में कहा गया है कि भयावह वारदात से कुछ घंटे पहले गुरुवार की रात 31 वर्षीय डॉक्टर ने अपने चार साथियों के साथ न सिर्फ डिनर किया था बल्कि पेरिस में आयोजित हो रहे ओलंपिक खेलों में नीरज चोपड़ा का रजत पदक जीतने वाला गेम भी एकसाथ देखा था। रिपोर्ट में कहा गया है कि सभी लोगों ने नीरज का खेल देखते हुए एकसाथ खाना खाया था।
रिपोर्ट के मुताबिक, इसके बीद पीड़िता ने अपनी मां को फोन किया था, और उन्हें बताया था कि उसने खाना खा लिया है, वह भी अब खा लें। खाना खाने के बाद मृतक डॉक्टर के सभी साथी ड्यूटी पर चले गए थे, जबकि खुद वह सेमीनार हॉल में पढ़ाई करने चली गईं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसी दौरान पीड़ित डॉक्टर वहां सो गईं।
पुलिस ने एक सीसीटीवी फुटेज हासिल किया है, जिसके आधार पर आरोपी संजय रॉय को गिरफ्तार किया गया है। सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि सुबह करीब 4 बजे संजय रॉय इमरजेंसी बिल्डिंग में दाखिल हो रहा है, जहां पीड़िता पहले से ही मौजूद थी। शुक्रवार की सुबह 7.30 बजे के करीब डॉक्टर की लाश वहां मिली थी। शुरुआती जांच के मुताबिक, उसकी आंखों, मुंह, चेहरे और गुप्तांगों पर चोट के निशान पाए गए थे।
कोलकाता के पुलिस कमिश्नर विनीत गोयल ने कहा है कि घटनास्थल पर मौजूद सभी लोगों को आज पूछताछ के लिए बुलाया गया है। उन्होंने कहा कि हमने एक हेल्पलाइन नंबर भी शुरू किया है। अगर कोई डॉक्टर हमें हेल्पलाइन पर कॉल करके जानकारी देना चाहते हैं तो दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे लोग पुलिस से गुमनाम रूप से भी संवाद कर सकते है। पुलिस कमिशनर ने कहा कि उन्हें भरोसा है कि अगले 4-5 दिनों में मामले की हर कड़ी का खुलासा हो जाएगा और अगर इसमें और भी कोई संलिप्त है तो उसकी गिरफ्तारी हो जाएगी।
इससे पहले पुलिस कमिशनर ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ पीड़िता के घर का दौरा किया था। उधर, मुख्यमंत्री ने खुद तहा है कि अगर रविवार तक कोलकाता पुलिस किसी ठोस नतीजे पर नहीं पहुंचती है तो वह इस मामले को सीबीआई को सौंप देंगी। प्रारंभिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चलता है कि हत्या किए जाने से पहले 31 वर्षीय डॉक्टर का यौन उत्पीड़न किया गया था। बता दें कि कलकत्ता उच्च न्यायालय इस मामले की केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) से जांच का अनुरोध करने वाली जनहित याचिका पर मंगलवार को सुनवाई करेगा।