Videos of migration of Hindus are fake TMC replied BJP after violence फर्जी हैं हिंदुओं के पलायन के वीडियो, हिंसा के बाद बीजेपी पर भड़की टीएमसी, West-bengal Hindi News - Hindustan
Hindi Newsपश्चिम बंगाल न्यूज़Videos of migration of Hindus are fake TMC replied BJP after violence

फर्जी हैं हिंदुओं के पलायन के वीडियो, हिंसा के बाद बीजेपी पर भड़की टीएमसी

  • टीएमसी का कहना है कि सोशल मीडिया पर तस्वीरें और वीडियो शेयर करके बीजेपी जो हिंदुओं के पलायन का दावा कर रही है, वह फर्जी है।

Ankit Ojha भाषाSun, 13 April 2025 10:34 PM
share Share
Follow Us on
फर्जी हैं हिंदुओं के पलायन के वीडियो, हिंसा के बाद बीजेपी पर भड़की टीएमसी

पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ TMC ने रविवार को दावा किया कि सोशल मीडिया पर हिंसा प्रभावित मुर्शिदाबाद जिले के लोगों की कथित तस्वीरें और वीडियो फर्जी हैं और उसने इसके पीछे साजिश होने का आरोप लगाया। वहीं, विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने आरोप लगाया कि लोग इसलिए भाग रहे हैं क्योंकि राज्य में हिंदुओं को परेशान किया जा रहा है।

मुर्शिदाबाद जिले के सुती और शमशेरगंज ब्लॉक में वक्फ (संशोधन) अधिनियम के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के हिंसक हो जाने के बाद कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई, कई अन्य घायल हो गए और कई दुकानों में आग लगा दी गई। शुक्रवार को हिंसा शुरू होने के बाद से सैकड़ों लोग उन इलाकों से भाग रहे हैं। TMC की राज्यसभा सदस्य सागरिका घोष और प्रवक्ता कुणाल घोष ने आरोप लगाया कि भाजपा इंटरनेट पर हिंसा और आगजनी की फर्जी तस्वीरें और वीडियो साझा कर रही है।

सागरिका ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर भाजपा की राज्य इकाई द्वारा जारी एक पोस्ट को साझा किया, जिसमें ‘पश्चिम बंगाल’ में नौ हिंदू त्योहारों के दौरान हिंसा दर्शाती तस्वीरें थीं। उन्होंने दावा किया कि राज्य में ऐसी कोई भी घटना नहीं हुई एवं उक्त विशिष्ट स्थानों की सूची दी। सागरिका ने दावा किया, ‘यह भाजपा का झूठ, सांप्रदायिक ध्रुवीकरण और उकसावे की राजनीति का अभियान है।’ उन्होंने पुलिस से कार्रवाई करने का आग्रह किया।

सागरिका ने कहा, ‘मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। बंगाल सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि किसी को भी कानून अपने हाथ में लेने की अनुमति नहीं दी जाएगी और हिंसा करने वालों को कड़ी सजा दी जाएगी, चाहे वे किसी भी समुदाय या धार्मिक पहचान के हों। हालांकि, भाजपा इस समय धार्मिक ध्रुवीकरण और उकसावे की राजनीति कर रही है।’ कुणाल घोष ने दावा किया कि हिंसा को दर्शाने वाली तस्वीरों का मुर्शिदाबाद हिंसा से संबंध नहीं हैं बल्कि ये असम, लखनऊ, जालंधर और कर्नाटक सहित विभिन्न स्थानों पर हुई घटनाओं की हैं।

कुणाल ने कहा, ‘जो राजनीतिक दल लोकतांत्रिक तरीके से जीत नहीं सकते, वे शांति भंग करने की ऐसी साजिशों में लिप्त हैं।’ उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा केंद्रीय एजेंसियों का भी दुरुपयोग कर रही है। TMC नेताओं का यह बयान भाजपा के इस आरोप के जवाब में आया है कि तृणमूल के शासनकाल में कट्टरपंथी तत्वों का हौसला बढ़ गया है, जिसके कारण मुर्शिदाबाद जिले में हिंदुओं पर लक्षित हमले हो रहे हैं।

पश्चिम बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने एक पोस्ट में दावा किया, ‘धार्मिक कट्टरपंथियों के डर से मुर्शिदाबाद के धुलियान से 400 से ज्यादा हिंदू नदी पार भागने और मालदा के वैष्णवनगर के देवनापुर-सोवापुर जीपी के पार लालपुर हाई स्कूल में शरण लेने को मजबूर हुए। बंगाल में धार्मिक उत्पीड़न वास्तविकता है।’ उन्होंने दावा किया, ‘तृणमूल कांग्रेस की तुष्टिकरण की राजनीति ने कट्टरपंथी तत्वों को बढ़ावा दिया है। हिंदुओं को शिकार बनाया जा रहा है, हमारे लोग अपनी ही जमीन पर जान बचाने के लिए भाग रहे हैं! कानून और व्यवस्था को इस तरह से बिगड़ने देने के लिए राज्य सरकार को शर्म आनी चाहिए।’ शुभेंदु अधिकारी ने मुर्शिदाबाद में तैनात केंद्रीय अर्धसैनिक बलों, राज्य पुलिस और जिला प्रशासन से इन विस्थापित लोगों की सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करने का आग्रह किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।