Hindi Newsपश्चिम बंगाल न्यूज़West Bengal TMC leader Tabassum Ara seen administering vaccine to a woman at vaccination centre in Asansol corona virus

हाथ में सीरिंज लेकर TMC नेता महिला को वैक्सीन लगाती दिखीं, VIDEO VIRAL होने पर बोलीं - जागरुकता फैला रही थी

पश्चिम बंगाल के पश्चिम बर्द्धमान जिले में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की एक नेता ने टीकाकरण शिविर में शनिवार को एक महिला को कोविड-19 का टीका लगाया, जिससे विवाद खड़ा हो गया। घटना कुल्टी के सीतारामपुर...

हाथ में सीरिंज लेकर TMC नेता महिला को वैक्सीन लगाती दिखीं, VIDEO VIRAL होने पर बोलीं - जागरुकता फैला रही थी
Nishant Nandan लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 3 July 2021 04:59 PM
हमें फॉलो करें

पश्चिम बंगाल के पश्चिम बर्द्धमान जिले में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की एक नेता ने टीकाकरण शिविर में शनिवार को एक महिला को कोविड-19 का टीका लगाया, जिससे विवाद खड़ा हो गया। घटना कुल्टी के सीतारामपुर गांव की है। आसनसोल नगर निगम (एएमसी) की पूर्व उप महापौर तबस्सुम आरा ने एक स्वास्थ्यकर्मी से टीके वाली सिरिंज लेकर रुबिया महतो को सुई लगा दी। बाद में संवाददाताओं द्वारा पूछे जाने पर आरा ने कहा कि उन्होंने टीकाकरण शिविर में ऐसा कुछ नहीं किया। महिला को टीका देने का वीडियो वायरल होने के बाद आरा ने अपनी सफाई में कहा कि वह टीकाकरण को लेकर जागरूकता फैलाने में सहयोग दे रही थीं।

इस पूरे विवाद पर तबस्सुम आरा ने अपनी बात रखते हुए कहा कि 'लोगों में जागरूकता फैलाने के अलावा मेरा कोई और इरादा नहीं था। मुझे इंसुलिन देने के बारे में अच्छी जानकारी है और कोविड-19 का टीका भी काफी हद तक इसी तरह दिया जाता है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने घटना को लेकर जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि 'हमने मुख्य चिकित्सा अधिकारी से विस्तृत रिपोर्ट देने को कहा है। उनसे पूछा गया है कि एक गैर-चिकित्सकीय व्यक्ति को टीका देने की अनुमति कैसे दी गयी। यह एक दंडनीय अपराध है।'

इधर सत्तारूढ़ टीएमसी पर निशाना साधते हुए केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने कहा कि ऐसा लग रहा है कि राज्य सरकार का अपने प्रशासकों पर कोई नियंत्रण नहीं है। आसनसोल के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद सुप्रियो ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को टैग करते हुए ट्वीट किया, ''एएमसी के प्रशासनिक निकाय की सदस्य और टीएमसी की नेता तबस्सुम आरा ने खुद लोगों को टीका लगाया है और सैकड़ों लोगों की जान जोखिम में डाली है.. क्या उनका राजनीतिक जुड़ाव उन्हें कड़ी सजा से बचाएगा?'' प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने भी इस घटना को लेकर टीएमसी पर निशाना साधा।

वहीं, राज्यसभा में टीएमसी के उपनेता सुखेंदु शेखर रॉय ने कहा कि जिला प्रशासन मामले की जांच कर रहा है। उन्होंने कहा कि 'हालांकि, हमारे देश में बिना औपचारिक चिकित्सा शिक्षा के झोलाछाप डॉक्टरों को चिकित्सकीय जिम्मेदारी निभाने की अनुमति है और उस संदर्भ में जागरूकता पैदा करने के लिए किसी व्यक्ति द्वारा टीका लगाने को इतना अधिक तूल नहीं देना चाहिए।' इधर इस पूरे मामले पर आसनसोल म्यूनिसिपल कॉरपोरेशन की तरफ से कहा गया है कि 'हम इस मामले की जांच करेंगे। अगर उन्होंने किसी को वैक्सीन दिया है तो फिर इसके लिए जिम्मेदार उन्हें माना जाएगा।'

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें