ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News पश्चिम बंगालपश्चिम बंगाल में कोरोना के एक दिन में रिकॉर्ड 427 केस, कुल मरीज 7000 से ज्यादा, अब तक 294 मौत

पश्चिम बंगाल में कोरोना के एक दिन में रिकॉर्ड 427 केस, कुल मरीज 7000 से ज्यादा, अब तक 294 मौत

पश्चिम बंगाल में शुक्रवार (5 जून) को कोविड-19 से 11 और लोगों की मौत होने के बाद, इस महामारी की वजह से जान गंवाने वालों की कुल संख्या 294 हो गई है, वहीं एक दिन में संक्रमण के सर्वाधिक 427 नए मामले आने...

पश्चिम बंगाल में कोरोना के एक दिन में रिकॉर्ड 427 केस, कुल मरीज 7000 से ज्यादा, अब तक 294 मौत
पीटीआई,कोलकाताSat, 06 Jun 2020 02:14 AM
ऐप पर पढ़ें

पश्चिम बंगाल में शुक्रवार (5 जून) को कोविड-19 से 11 और लोगों की मौत होने के बाद, इस महामारी की वजह से जान गंवाने वालों की कुल संख्या 294 हो गई है, वहीं एक दिन में संक्रमण के सर्वाधिक 427 नए मामले आने के साथ कुल संक्रमित लोगों की संख्या 7,303 पहुंच गई है। यह जानकारी यहां राज्य स्वास्थ्य बुलेटिन में दी गई।

बुलेटिन में बताया गया कि आज (शुक्रवार, 5 जून) मरने वालों में चार-चार कोलकाता और हावड़ा से, दो उत्तर 24 परगना जिले और एक हुगली से हैं। इसने कहा कि राज्य में कोविड-19 से 283 लोगों की मौत के अलावा कोरोना संक्रमित 72 ऐसे लोगों की मौत हुई है, जिन्हें अन्य बीमारियां भी थीं।

गुजरात में कोरोना के एक दिन में रिकॉर्ड 510 केस, 35 और लोगों की मौत; कुल मरीज 19000 के पार

बुलेटिन में कहा गया है कि पिछले 24 घंटों में 9,686 नमूनों की जांच की गई। बीमारी से ठीक होने के बाद राज्य में 144 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दी गई। फिलहाल, 4,025 मरीजों का अस्पतालों में इलाज चल रहा है। बुलेटिन में कहा गया है कि कोविड-19 से ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या 2,912 हो गई है।

याचिका में दावा, सम्मानजनक तरीके से नहीं किया गया शवों का अंतिम संस्कार
दूसरी ओर, कलकत्ता उच्च न्यायालय ने शुक्रवार (5 जून) को पश्चिम बंगाल सरकार को उन आरोपों पर एक रिपोर्ट दाखिल करने को कहा है जिसमें आरोप लगाया गया है कि राज्य में कोविड-19 के संक्रमण से मृत लोगों के शवों का अंतिम संस्कार सम्मानजनक तरीके से नहीं किया गया। मुख्य न्यायाधीश टी. बी. एन. राधाकृष्णन और न्यायमूर्ति अरिजीत बनर्जी की पीठ के समक्ष इस संबंध में एक जनहित याचिका दायर की गई। 

वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए हुई सुनवाई में याचिकाकर्ता ने आरोप लगाया कि शवों को परिजनों को नहीं दिया गया और अंतिम संस्कार भी सम्मानजनक तरीके से नहीं किया गया। याचिकाकर्ता विनीत राय ने आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल सरकार कोविड-19 के संक्रमण के मामलों और मौत की संख्या को कम करके बता रही है। पीठ ने राज्य सरकार को याचिका में लगाए गए आरोपों पर जवाब देने और एक रिपोर्ट दाखिल करने को कहा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें