ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News पश्चिम बंगालभवानीपुर को 'मिनी इंडिया' बता बोलीं ममता बनर्जी- मुझे CM बने रहते देखना चाहते हैं तो वोट करें

भवानीपुर को 'मिनी इंडिया' बता बोलीं ममता बनर्जी- मुझे CM बने रहते देखना चाहते हैं तो वोट करें

पश्चिम बंगाल की भवानीपुर सीट पर होने वाले उप चुनाव से पहले तृणमूल कांग्रेस ने अपनी सारी ताकत झोंक दी है। गुरुवार को ममता बनर्जी ने एक जनसभा में कहा कि भवानीपुर 'मिनी इंडिया' है। पश्चिम बंगाल...

भवानीपुर को 'मिनी इंडिया' बता बोलीं ममता बनर्जी- मुझे CM बने रहते देखना चाहते हैं तो वोट करें
लाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीThu, 23 Sep 2021 07:28 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

पश्चिम बंगाल की भवानीपुर सीट पर होने वाले उप चुनाव से पहले तृणमूल कांग्रेस ने अपनी सारी ताकत झोंक दी है। गुरुवार को ममता बनर्जी ने एक जनसभा में कहा कि भवानीपुर 'मिनी इंडिया' है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने यहां कहा, 'भवानीपुर 'मिनी इंडिया' है। मैं इस सीट से 6 बार जीत चुकी हूं। अगर बारिश भी होती है तो कृप्या कर घर से बाहर निकलें।' राज्य की सीएम ने यहां जनता से अपील करते हुए कहा, 'अगर आप मुझे सीएम पद पर बने रहते हुए देखना चाहते हैं तो मेरे लिए वोट दें।'

भवानीपुर सीट पर 30 सितंबर को उप-चुनाव होना है। अगर ममता बनर्जी को पश्चिम बंगाल का मुख्यमंत्री बने रहना है तो उन्हें इस सीट पर जीतना ही होगा। इस सीट पर जीत हासिल कर उनका विधानसभा में पहुंचना बेहद ही जरुरी है। उन्होंने भवानीपुर की जनता को संबोधित करते हुए बीजेपी पर जमकर हमला बोला और दावा किया कि यदि निष्पक्ष तरीके से चुनाव हुए होते तो बीजेपी 30 सीटें भी न जीत पाती। 

ममता बनर्जी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा, ''बी से भवानीपुर होता है और बी से ही भारत माता भी होता है। मैंने दक्षिणी कोलकाता की सीट से छह बार चुनाव लड़ा है और आपने हर बार मुझे आशीर्वाद भी दिया। 2021 साल 2011 की पुनरावृत्ति है जहां मैंने उप-चुनाव लड़ा था।''

इससे पहले बुधवार को भवानीपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए बंगाल की सीएम ने बीजेपी पर हमला बोल था। उन्होंने कहा था कि बीजेपी झूठ बोलती है कि हम राज्य में दुर्गा पूजा, लक्ष्मी पूजा की इजाजत नहीं देते हैं, वो 'जुमला पार्टी' है। ममता बनर्जी ने अपने संबोधन के दौरान कहा था कि नरेंद्र मोदी जी, अमित शाह जी हम भारत को तालिबान नहीं बनने देंगे। हम भारत के टुकड़े नहीं होने देंगे। यहां महात्मा गांधी, रविंद्रनाथ ठाकुर, सरदार वल्लभभाई पटेल सभी साथ रहते हैं। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें