ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News पश्चिम बंगालविजयवर्गीय फिर बोले- जल्द लागू होगा CAA, 3 IPS अधिकारी दिल्ली बुलाए गए, पढ़ें बंगाल चुनाव के सारे अपडेट्स

विजयवर्गीय फिर बोले- जल्द लागू होगा CAA, 3 IPS अधिकारी दिल्ली बुलाए गए, पढ़ें बंगाल चुनाव के सारे अपडेट्स

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव को देखते हुए सियासी सरगर्मी तेज हो गई है। भारतीय जनता पार्टी (BJP) के बंगाल प्रभारी कैलाश विजवर्गीय ने एकबार फिर दोहराया है कि राज्य में जल्द की नागरिकता कानून लागू...

विजयवर्गीय फिर बोले- जल्द लागू होगा CAA, 3 IPS अधिकारी दिल्ली बुलाए गए, पढ़ें बंगाल चुनाव के सारे अपडेट्स
लाइव हिन्दुस्तान टीम,कोलकाता।Sun, 13 Dec 2020 09:01 AM
ऐप पर पढ़ें

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव को देखते हुए सियासी सरगर्मी तेज हो गई है। भारतीय जनता पार्टी (BJP) के बंगाल प्रभारी कैलाश विजवर्गीय ने एकबार फिर दोहराया है कि राज्य में जल्द की नागरिकता कानून लागू किया जाएगा। बीजेपी के तेवर का अंदाजा आप विजयवर्गीय के उस बयान से लगा सकते हैं, जिसमें उन्होंने कहा ‘CAA लागू करने के लिए राज्य की कोई आवश्यकता नहीं है। केंद्र सरकार सक्षम है। अगर राज्य सहयोग देगा तो भी लागू करेंगे और नहीं देगा तो भी लागू करेंगे।’

पश्चिम बंगाल में भाजपा का काम देख रहे विजयवर्गीय ने उत्तर 24 परगना जिले के ठाकुरनगर में पत्रकारों से यह बात कही। हालांकि, राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर पर उन्होंने कुछ भी नहीं कहा। उन्होंने कहा,‘भले ही पश्चिम बंगाल सरकार सीएए लागू करने का विरोध करती हो हम (केंद्र) में इसे लागू करने के लिए आगे बढ़ेंगे, यदि राज्य इसको लागू करने का समर्थन करता है तो अच्छी बात है।’

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष, जे पी नड्डा ने अपने हाल के राज्य की यात्रा के दौरान कहा था कि अधिनियम के कार्यान्वयन में बाधा पहुंचाई जा रही है लेकिन सीएए लागू किया जाएगा। एनआरसी के कार्यान्वयन के बारे में एक स्पष्ट प्रश्न के लिए विजयवर्गीय ने कड़ाई से जवाब दिया ‘हम यहां सीएए के कार्यान्वयन की बात कर रहे हैं।’

पश्चिम बंगाल में तैनात तीन आईपीएस अधिकारी केन्द्रीय प्रतिनियुक्ति पर तलब

केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने बीजेपी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के काफिले पर गुरूवार को पश्चिम बंगाल में पथराव की घटना पर एकतरफा कार्रवाई करते हुए राज्य पुलिस में तैनात तीन आईपीएस अधिकारियों को केन्द्रीय प्रतिनियुक्ति पर तलब करने का आदेश दिया है। गृह मंत्रालय के अधिकारियों ने बताया कि दक्षिण बंगाल रेंज में तैनात आईपीएस अधिकारी राजीव मिश्रा, प्रेजिडेन्सी रेंज के उप महानिरीक्षक प्रवीण कुमार और डायमंड हार्बर के पुलिस अधीक्षक भोलानाथ पांडेय को केन्द्रीय प्रतिनियुक्ति पर तलब किया गया है। ये तीनों अधिकारी श्री नड्डा के बंगाल दौरे के दौरान उनकी सुरक्षा व्यवस्था के लिए जिम्मेदार थे। 

टीएमसी बोली- अंतिम फैसला राज्य का
तृणमूल सांसद कल्याण बनर्जी ने पत्रकारों से कहा, 'केंद्र शीर्ष पुलिस अधिकारियों को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर भेजने की मांग कर राज्य पुलिस और पुलिस बल को डराने की कोशिश कर रहा है। ये आईपीएस अधिकारी नड्डा की सुरक्षा का प्रबंधन करते हुए काफिले के करीब थे। उनकी क्या गलती थी?' लोकसभा में तृणमूल कांग्रस के मुख्य सचेतक बनर्जी ने कहा, ''इस मुद्दे पर अंतिम फैसला राज्य का होगा... केंद्र के आदेश के आगे राज्य नहीं झुकेगा।" बनर्जी ने शनिवार को केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला को एक पत्र लिखकर आरोप लगाया कि भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा के काफिले पर हमले को लेकर पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक को दिल्ली तलब करना राजनीति से प्रेरित है। 

बंगाल में भाजपा कार्यकर्ता की पीट-पीटकर हत्या

बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के हालीशहर में भाजपा के गृह संपर्क अभियान के दौरान पार्टी कार्यकर्ता पर धारदार हथियार तथा राड व डंडे से हमला कर दिया। इस दौरान एक भाजपा नेता की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। वहीं छह कार्यकर्ताओं की हालत गंभीर है। मृतक भाजपा नेता का नाम सैकत भोवाल है तथा वह पार्टी के बूथ अध्यक्ष बताए गए हैं। बैरकपुर के भाजपा सांसद अर्जुन सिंह ने कहा है कि यह हमला तृणमूल कांग्रेस के बदमाशों की ओर से किया गया है। दूसरी ओर तृणमूल कांग्रेस का कहना है कि यह भाजपा की आपसी रंजिश का नतीजा है। इस घटना से तृणमूल कांग्रेस का कोई लेना देना नहीं है। पुलिस का कहना है कि घटना की जांच पड़ताल की जा रही है। बैरकपुर पुलिस के संयुक्त आयुक्त अजय ठाकुर ने कहा कि मामले में दो लोगों को हिरासत में लिया गया है। उनसे पूछताछ की जा रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें