ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News पश्चिम बंगाल'महुआ मोइत्रा के बयानों से TMC खुद को अलग नहीं कर सकती'; BJP ने की सांसद के खिलाफ एक्शन की मांग

'महुआ मोइत्रा के बयानों से TMC खुद को अलग नहीं कर सकती'; BJP ने की सांसद के खिलाफ एक्शन की मांग

तृणमूल कांग्रेस सांसद महुआ मोइत्रा के द्वारा देवी काली के लेकर की गई टिप्पणी पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) हमलावर है। भगवा खेमे ने विरोध-प्रदर्शन की जिम्मेदारी अपने महिला विंग को सौंपी है। 

'महुआ मोइत्रा के बयानों से TMC खुद को अलग नहीं कर सकती'; BJP ने की सांसद के खिलाफ एक्शन की मांग
Himanshu Jhaलाइव हिन्दुस्तान,कोलकाता।Wed, 06 Jul 2022 11:43 AM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

तृणमूल कांग्रेस सांसद महुआ मोइत्रा के द्वारा देवी काली के लेकर की गई टिप्पणी पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) हमलावर है। भगवा खेमे ने विरोध-प्रदर्शन की जिम्मेदारी अपने महिला विंग को सौंपी है। पश्चिम बंगाल भाजपा प्रमुख सुकांत मजूमदार ने इसकी जानकारी देते हुए कहा, ''हमारी महिला मोर्चा धरना देगी। पुलिस स्टेशन जाएगी और महुआ मोइत्रा की गिरफ्तारी की मांग करेगी।''

पश्चिम बंगाल भाजपा प्रमुख सुकांत मजूमदार टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा की देवी काली पर टिप्पणी पर कहा, ''महुआ मोइत्रा की टिप्पणियों से टीएमसी खुद को अलग नहीं कर सकती है। यदि टीएमसी वास्तव में इसका समर्थन नहीं करती है तो उसे कार्रवाई करनी चाहिए। उन्हें या तो उन्हें निष्कासित करना चाहिए या उन्हें कुछ दिनों के लिए पार्टी से निलंबित कर देना चाहिए।''

मां काली पर बयान के बाद महुआ मोइत्रा ने बनाई TMC से दूरी, ट्विटर पर किया अनफॉलो

मजूमदार ने आगे कहा. ''हमारा वादा है कि हम सीएए लागू करेंगे। मुझे पूरा विश्वास है कि सीएए 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले लागू हो जाएगा।''

महुआ मोइत्रा ने क्या कहा था?
मंगलवार को एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा था कि उनके लिए काली मांस का सेवन करने वाली और शराब को स्पीकार करने वाली हैं। उन्होंने कहा था, 'जब आप सिक्किम जाएंगे तो आपके देखेंगे कि वे देवी काली को व्हिस्की चढ़ाते हैं। लेकिन अगर आप उत्तर प्रदेश जाएंगे और अगर आप कहेंगे कि आप प्रसाद के तौर पर देवी को व्हिस्की चढ़ाते हैं, तो वे इसे ईश निंदा कहेंगे।'

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें