Hindi Newsपश्चिम बंगाल न्यूज़Stone-pelting clash during Mithun Chakraborty roadshow in Bengal Midnapore

मिथुन चक्रवर्ती के रोड शो में हुई पत्थरबाजी, आपस में भिड़े दो गुट; BJP का TMC पर आरोप

मिदनापुर लोकसभा सीट पर 25 मई को मतदान होगा। यहां से भाजपा उम्मीदवार अग्निमित्रा पॉल ने तृणमूल कांग्रेस (TMC) कार्यकर्ताओं पर आरोप लगाया कि उन्होंने जुलूस के दौरान कांच की बोतलें और पत्थर फेंके।

Amit Kumar पीटीआई, मिदनापुरTue, 21 May 2024 08:07 PM
share Share

पश्चिम बंगाल के मिदनापुर शहर में अभिनेता से भाजपा नेता बने मिथुन चक्रवर्ती के रोड शो के दौरान कुछ लोगों ने पथराव किया, जिसके बाद झड़प हो गई। पुलिस ने मंगलवार को ये जानकारी दी। मिदनापुर लोकसभा सीट पर 25 मई को मतदान होगा। यहां से भाजपा उम्मीदवार अग्निमित्रा पॉल ने तृणमूल कांग्रेस (TMC) कार्यकर्ताओं पर आरोप लगाया कि उन्होंने जुलूस के दौरान कांच की बोतलें और पत्थर फेंके।

हालांकि राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी ने आरोप से इनकार किया है। इस घटना में मिथुन चक्रवर्ती और अग्निमित्रा पॉल को कोई चोट नहीं आई है। रोड शो कलक्ट्रेट मोड़ से शुरू हुआ और केरानिटोला की ओर बढ़ रहा था, जिसमें सैकड़ों भाजपा समर्थक नारे लगा रहे थे। इस दौरान मिथुन चक्रवर्ती, अग्निमित्रा पॉल के साथ, एक वाहन से खड़े होकर भीड़ की ओर हाथ हिला रहे थे।

हालांकि, जैसे ही रोड शो शेखपुरा मोड़ पर पहुंचा, वैसे ही सड़क के किनारे खड़े कुछ लोगों ने जुलूस पर पत्थर और बोतलें फेंकीं, जिसके बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने उन पर हमला कर दिया और झड़प हो गई। एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि स्थिति को तुरंत नियंत्रित कर लिया गया। पॉल ने कहा, "टीएमसी भाजपा के प्रति समर्थन बढ़ने से डरी हुई है और इस तरह की गुंडागर्दी का सहारा ले रही है। वे मिथुन चक्रवर्ती जैसे महान अभिनेता का अपमान करने के लिए इतना नीचे गिर सकते हैं।"

उन्होंने टीएमसी की एक सड़क-नुक्कड़ बैठक में भाग लेने वालों पर हिंसा भड़काने का आरोप लगाया। पॉल ने कहा, "शांतिपूर्ण काफिले में अराजकता पैदा करने की कोशिश करने वालों का ऐसा आचरण घृणित है।" टीएमसी प्रवक्ता त्रिनानकुर भट्टाचार्य ने आरोपों से इनकार किया और कहा, "हम इस तरह के अनियंत्रित कृत्यों में विश्वास नहीं करते हैं। रोड शो फ्लॉप होने के कारण बीजेपी खुद नाटक कर रही है।"

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें