ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News पश्चिम बंगालTMC में नेताओं की 'घर वापसी' पर शुभेंदु अधिकारी बोले- जिसको भी जाना है MLA पद से इस्तीफा दे

TMC में नेताओं की 'घर वापसी' पर शुभेंदु अधिकारी बोले- जिसको भी जाना है MLA पद से इस्तीफा दे

पश्चिम बंगाल में चुनाव के बाद सियासी सरगर्मी और तेज हो चुकी है। चुनाव से पहले टीएमसी छोड़ बीजेपी में शामिल हुए कुछ नेताओं ने घर वापसी की है और कुछ जाने के लिए तैयार हैं। इनमें मुकुल रॉय और राजीब...

TMC में नेताओं की 'घर वापसी' पर शुभेंदु अधिकारी बोले- जिसको भी जाना है MLA पद से इस्तीफा दे
लाइव हिन्दुस्तान टीम,कोलकाता।Mon, 14 Jun 2021 07:01 PM
ऐप पर पढ़ें

पश्चिम बंगाल में चुनाव के बाद सियासी सरगर्मी और तेज हो चुकी है। चुनाव से पहले टीएमसी छोड़ बीजेपी में शामिल हुए कुछ नेताओं ने घर वापसी की है और कुछ जाने के लिए तैयार हैं। इनमें मुकुल रॉय और राजीब बनर्जी जैसे बड़े नाम शामिल हैं। नेताओं की टीएमसी में घर वापसी को पश्चिम बंगाल में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने तृणमूल की गंजी राजनीति करार दिया है।

शुभेंदु अधिकारी ने कहा, ''तोड़ना-जोड़ना तृणमूल की गंदी राजनीति है, ये पिछले 10 साल से कर रही थी किसी ने विरोध नहीं किया। इस बार विरोध हो रहा है। दल-बदल कानून के अंदर काम होगा, जो जाना चाहता है विधायक पद से इस्तीफा देकर जाए।''

आपके बता दें कि शुभेंदु अधिकारी ने भी चुनाव से पहले टीएमसी छोड़ बीजेपी का दामन थामा था। उन्होंने टीएमसी सुप्रीमो ममत बनर्जी को नंदीग्राम सीट पर चुनाव में हराया था। बीजेपी ने अधिकारी को बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष बनाया है।

यह भी पढ़ें- TMC नेता कुनाल घोष ने शुभेंदु अधिकारी पर किया पलटवार, कहा- अपने पिता को सिखाओ पहले

धनखड़ से मुलाकात करेंगे शुभेंदु अधिकारी समेत बीजेपी विधायक
पश्चिम बंगाल में कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर बीजेपी के नेता आज प्रदेश के राज्यपाल जगदीप धनखड़ से मुलाकात करेंगे। बंगाल में पार्टी के विधायकों का प्रतिनिधिमंडल नेता विपक्ष शुभेंदु अधिकारी के नेतृत्व में गवर्नर से मुलाकात करेगा। अपनी इस मुलाकात की जानकारी शुभेंदु अधिकारी ने ट्विटर पर दी है। अधिकारी ने लिखा, 'बीजेपी विधायकों का एक बड़ा प्रतिनिधिमंडल गवर्नर जगदीप धनखड़ से मुलाकात करने वाला है। इस मीटिंग में बंगाल में हो रहीं अप्रिय घटनाओं को लेकर चर्चा की जाएगी।' इसी बीच बंगाल चुनाव में उत्पीड़न की शिकार महिलाओं ने भी सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है और एसआईटी जांच की मांग की है।''

यह भी पढ़ें- बंगाल में जारी संग्राम: गवर्नर बोले- दहशत में लोग, दीदी का UP पर सवाल

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें