आठ साल में किसी बंगाली को कैबिनेट मंत्री क्यों नहीं बनाया... मोदी सरकार पर गरजे बाबुल सुप्रियो
बाबुल सुप्रियो ने पश्चिम बंगाल सरकार में कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ लेने के बाद केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोला। कहा कि आठ साल में मोदी सरकार ने किसी भी बंगाली को कैबिनेट मंत्री नहीं बनाया।
बुधवार को बाबुल सुप्रियो ने पश्चिम बंगाल सरकार में कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ लेने के बाद केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि आठ साल में मोदी सरकार ने किसी भी बंगाली को कैबिनेट मंत्री नहीं बनाया। बाबुल सुप्रियो मोदी सरकार 1.0 में केंद्रीय मंत्री रह चुके हैं। मोदी सरकार के नए कार्यकाल में जगह नहीं मिली, जिसके बाद उन्होंने भाजपा छोड़ी और सितंबर 2021 में टीएमसी जॉइन की। उन्होंने अप्रैल में टीएमसी से बालीगंज निर्वाचन क्षेत्र जीता था।
बाबुल सुप्रियो ने कहा, “मेरा पूरा परिवार हतप्रभ था। यह बंगाली लोगों के लिए एक 'विश्वासघात' था। एक बंगाली दिल्ली में कैबिनेट मंत्री क्यों नहीं हो सकता? मुझे किसी पावती की जरूरत नहीं है। मैं दो बार आसनसोल से निर्वाचित हुआ हूं।"
मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए सुप्रियो ने आगे कहा, "आपके पास एक मंत्रालय है जो आठ साल से चल रहा है। आपके पास बंगाल से चुने गए 18 सांसद हैं। आपको क्या लगता है कि बंगाली इतने अक्षम क्यों हैं कि आपके पास बंगाल से पूर्णकालिक मंत्री नहीं हो सकता है?"
ममता बनर्जी की तारीफ
बाबुल सुप्रियो ने कहा, “जिम्मेदारी से मुझे दीदी ने दी है। मैंने आज उनके पैर छुए। मेरी दूसरी पारी पहली पारी की तुलना में शानदार होगी।” गौरतलब है कि सुप्रियो ने बड़े पैमाने पर फेरबदल के बीच कोलकाता में आठ अन्य लोगों के साथ पश्चिम बंगाल के कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।