ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News पश्चिम बंगालकोरोना का असर: तृणमूल कांग्रेस के 65 वर्ष से अधिक उम्र के ज्यादातर सांसद संसद सत्र में नहीं होंगे शामिल

कोरोना का असर: तृणमूल कांग्रेस के 65 वर्ष से अधिक उम्र के ज्यादातर सांसद संसद सत्र में नहीं होंगे शामिल

तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के 65 साल से अधिक उम्र के सांसद आगामी मानसून सत्र से संभवत: दूर रहेंगे ताकि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचा जा सके। सूत्रों ने यह जानकारी दी। हालांकि, अभी पार्टी नेतृत्व की ओर...

कोरोना का असर: तृणमूल कांग्रेस के 65 वर्ष से अधिक उम्र के ज्यादातर सांसद संसद सत्र में नहीं होंगे शामिल
कोलकाता, एजेंसीMon, 07 Sep 2020 04:36 PM
ऐप पर पढ़ें

तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के 65 साल से अधिक उम्र के सांसद आगामी मानसून सत्र से संभवत: दूर रहेंगे ताकि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचा जा सके। सूत्रों ने यह जानकारी दी। हालांकि, अभी पार्टी नेतृत्व की ओर से इस संबंध में आधिकारिक रूप से कोई संवाद नहीं किया गया है, लेकिन सूत्रों का कहना है कि 65 साल से अधिक उम्र के पार्टी सांसदों को संसद सत्र में शामिल नहीं होने की सलाह दी गई है।

उत्तर कोलकाता से लोकसभा सदस्य 67 वर्षीय सुदीप बंदोपाध्याय ने कहा कि वह यहीं (कोलकाता) से ही निम्न सदन में अपने साथी सदस्यों से समन्वय करेंगे। उन्होंने कहा, 'मैं संसद सत्र में शामिल नहीं होऊंगा क्योंकि मेरी उम्र 65 साल से अधिक है और संक्रमण का खतरा है। मैं लोकसभा में पार्टी सदस्यों के साथ समन्वय करूंगा।'

तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और दमदम से लोकसभा सदस्य सौगत रॉय ने कहा कि वह संसदीय प्रक्रिया को छोड़ना नहीं चाहते हैं। उन्होंने कहा, 'पार्टी द्वारा कोई एक नियम नहीं बनाया गया है। 65 साल से अधिक उम्र का कोई व्यक्ति सत्र में शामिल होना चाहता है तो वह शामिल हो सकता है।' गौरतलब है कि संसद का मानसून सत्र 14 सितंबर को शुरू होगा और एक अक्टूबर तक जारी रहेगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें