ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News पश्चिम बंगालबंगाल में BSF पर नजर रखेगी पुलिस, नागालैंड की घटना के बाद ममता ने दिया निर्देश

बंगाल में BSF पर नजर रखेगी पुलिस, नागालैंड की घटना के बाद ममता ने दिया निर्देश

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को राज्य पुलिस से सीमा सुरक्षा बल (BSF) की गतिविधियों पर नजर रखने का निर्देश दिया है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी यह की चेतावनी नागालैंड गोलीबारी की...

बंगाल में BSF पर नजर रखेगी पुलिस, नागालैंड की घटना के बाद ममता ने दिया निर्देश
पीटीआई,कोलकाताTue, 07 Dec 2021 10:44 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को राज्य पुलिस से सीमा सुरक्षा बल (BSF) की गतिविधियों पर नजर रखने का निर्देश दिया है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी यह की चेतावनी नागालैंड गोलीबारी की घटना की पृष्ठभूमि में आई है जिसमें 14 नागरिकों की जान चली गई थी। उन्होंने पुलिस को यह निर्देश भी दिया कि बीएसएफ को उसके अधिकारक्षेत्र से बाहर जाकर कार्रवाई करने की अनुमति न दी जाए।

ममता बनर्जी ने बीएसएफ के अधिकार क्षेत्र को 15 किमी से बढ़ाकर 50 किमी करने पर चिंता व्यक्त की और कहा कि बीएसएफ के अधिकारी अक्सर सीमावर्ती जिलों जैसे दिनाजपुर, मालदा और मुर्शिदाबाद में राज्य पुलिस को सूचित किए बिना गांवों में प्रवेश कर जाते हैं। 

करनजोरा में उत्तर दिनाजपुर और दक्षिण दिनाजपुर जिलों की एक प्रशासनिक समीक्षा बैठक में बनर्जी ने आगे कहा 'मुझे पता है कि यह समस्या है… बीएसएफ कर्मी हमारे गांव में आ जाते हैं और फिर हमें परेशान किये जाने की शिकायतें मिलती हैं। वे पुलिस को बिना बताए कई स्थानों पर जाते हैं जो उनके अधिकारक्षेत्र से बाहर हैं।'

बीएसएफ की बात करते हुए ममता बनर्जी ने कहा, 'नगालैंड में क्या हुआ यह सभी ने देखा है। विधानसभा चुनाव के दौरान बंगाल के सीतलकूची और हाल में कूचबिहार में गोलीबारी में तीन लोगों की मौत हुई थी… मैं ब्लॉक विकास अधिकारियों और निरीक्षक प्रभारियों से सचेत रहने को कहूंगी।' 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें