Hindi Newsपश्चिम बंगाल न्यूज़CBI raid on three TMC leaders including MLA in school job scam cash seized

TMC का पीछा नहीं छोड़ रहा स्कूल नौकरी घोटाला, विधायक समेत तीन नेताओं पर CBI रेड; भारी कैश बरामद

यह छापेमारी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा कोलकाता में एक रैली को संबोधित करने के एक दिन बाद हुई, इसलिए टीएमसी को भी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधने का मौका मिल गया।

TMC का पीछा नहीं छोड़ रहा स्कूल नौकरी घोटाला, विधायक समेत तीन नेताओं पर CBI रेड; भारी कैश बरामद
Amit Kumar एचटी संवाददाता, कोलकाताThu, 30 Nov 2023 03:02 PM
share Share

केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने गुरुवार को मुर्शिदाबाद जिले में एक तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) विधायक के आवास से 28 लाख रुपये कैश और बंगाल शिक्षा विभाग में नौकरी के लिए रिश्वत घोटाले से संबंधित दस्तावेज जब्त किए। संघीय एजेंसी के अधिकारियों ने कहा कि राज्य भर में आठ स्थानों पर एक साथ छापेमारी की गई। मुर्शिदाबाद के डोमकल निर्वाचन क्षेत्र के विधायक जफीकुल इस्लाम के घर और एक निजी बी-एड कॉलेज, कोलकाता नगर निगम के पार्षद बप्पादित्य दासगुप्ता के आवास, साल्ट लेक के पार्षद देबराज चक्रवर्ती के दो घर और उत्तर बंगाल के कूच बिहार जिले में व्यवसायी श्यामल कर और उनके भाई सजल कर के घर और एक निजी बीएड कॉलेज पर छापेमारी की गई।

इस्लाम, दासगुप्ता और चक्रवर्ती ने दावा किया कि वे न तो घोटाले से जुड़े थे और न ही स्कूल कर्मचारियों की भर्तियों में कोई भूमिका निभाई थी, जिसकी जांच सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय (ED) मई 2022 में कलकत्ता उच्च न्यायालय द्वारा पारित आदेशों के तहत कर रहे हैं। चक्रवर्ती ने मीडिया को बताया कि सीबीआई ने उनकी दूसरी प्रॉपर्टी पर भी छापा मारा, जहां उनकी पत्नी अदिति मुंशी (टीएमसी विधायक और प्रसिद्ध लोक गायिका) एक संगीत विद्यालय चलाती हैं। इस्लाम ने अपनी पार्टी के सहयोगियों को बताया कि उनके घर से जब्त किए गए 28 लाख रुपये एक बेची गई प्रॉपर्टी के थे। सीबीआई ने उनके डोमकल स्थित आवास से कुछ आभूषण भी जब्त किए हैं।

देर शाम तक छापेमारी जारी रहने के बावजूद न तो सीबीआई और न ही इस्लाम ने बरामदगी पर कोई आधिकारिक बयान दिया। इस्लाम ने मीडिया को बताया, “मैं विधानसभा सत्र में भाग लेने के लिए कोलकाता में हूं। मैं राज्य सरकार से अनुमति लेकर कॉलेज चला रहा हूं। मैं कभी भी किसी भर्ती घोटाले में शामिल नहीं था।”

यह छापेमारी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा कोलकाता में एक रैली को संबोधित करने के एक दिन बाद हुई, इसलिए टीएमसी को भी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधने का मौका मिल गया। अपने भाषण में शाह ने परोक्ष रूप से शिक्षक भर्ती घोटाले में जुलाई 2022 में ईडी द्वारा बंगाल के तत्कालीन शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी और उनकी सहयोगी अर्पिता मुखर्जी की गिरफ्तारी का जिक्र किया था। मुखर्जी के नाम पर पंजीकृत दो अपार्टमेंटों से उस समय 50 करोड़ रुपये से अधिक नकद, सोना और विदेशी मुद्रा बरामद की गई थी।

अमित शाह ने रैली में कहा, "मैं गुजरात से आता हूं, लेकिन मेरे राज्य में किसी ने भी किसी नेता के घर से इतनी नकदी जब्त होते नहीं देखी है।" रैली को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने "फ्लॉप शो" बताया। उन्होंने कहा, “सीबीआई भाजपा का जन संगठन बन गई है। शाह के फ्लॉप शो से ध्यान हटाने के लिए आज की छापेमारी की गई। यदि किसी के घर से पैसा जब्त किया जाता है तो संबंधित व्यक्ति को इसका स्रोत बताने का अवसर दिया जाना चाहिए। अगर यह साबित हो गया कि नकदी अवैध रूप से जमा की गई थी तो हमारी पार्टी कदम उठाएगी।” टीएमसी के राज्य महासचिव कुणाल घोष ने कहा कि छापेमारी जारी थी।

 पार्षद देबराज चक्रवर्ती ने कहा, “सीबीआई अधिकारियों के पास वारंट थे। उन्होंने सभी मंजिलों की तलाशी ली। मैंने उनसे कहा कि मेरा इस घोटाले से कोई लेना-देना नहीं है।'' पार्षद बप्पादित्य दासगुप्ता, जो पार्थ चटर्जी के करीबी सहयोगी माने जाते थे, उन्होंने भी निर्दोष होने का दावा किया। उन्होंने कहा, “सीबीआई अधिकारियों ने चटर्जी और घोटाले पर कई सवाल पूछे। मैंने जितना संभव हो सका उतने उत्तर दिए।''

बंगाल बीजेपी के मुख्य प्रवक्ता समिक भट्टाचार्य ने कहा कि जिन लोगों के घरों पर छापे मारे गए, उन्होंने अकेले यह से घोटाला नहीं किया। उन्होंने कहा, “ये लोग छोटे खिलाड़ी हैं। पूरी टीएमसी भ्रष्टाचार पर पलती है। हर बार जब सीबीआई या ईडी छापेमारी करती है तो सत्तारूढ़ दल को साजिश रचना बंद कर देना चाहिए। जब सीबीआई टीम डोमकल पहुंची तो इस्लाम के घर में पैसे पहले से ही मौजूद थे।” नौकरी के लिए रिश्वत घोटाले में टीएमसी के राष्ट्रीय महासचिव और मुख्यमंत्री के भतीजे अभिषेक बनर्जी से ईडी ने दो बार पूछताछ की है। ईडी ने उनकी पत्नी रुजिरा बनर्जी से भी पूछताछ की और उनके माता-पिता को 6 से 9 अक्टूबर के बीच बुलाया लेकिन बुजुर्ग दंपति ने बीमारी का हवाला देकर पूछताछ से परहेज किया।

ईडी ने हाल ही में कलकत्ता उच्च न्यायालय को बताया कि धन शोधन निवारण अधिनियम के प्रावधानों के तहत अभिषेक बनर्जी को समन नोटिस भेजे गए थे और उन्होंने उनकी कंपनी, लीप्स एंड बाउंड्स का उल्लेख किया था, जिसमें उनकी पत्नी और माता-पिता निदेशक थे। लीप्स एंड बाउंड्स के दफ्तरों पर 21 और 22 अगस्त को ईडी ने छापेमारी की थी। इस मामले में पार्थ चटर्जी समेत कई टीएमसी नेता न्यायिक हिरासत में हैं। मई 2022 में, कलकत्ता उच्च न्यायालय के न्यायाधीश अभिजीत गंगोपाध्याय ने सीबीआई को 2014 और 2021 के बीच पश्चिम बंगाल स्कूल सेवा आयोग और पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा गैर-शिक्षण कर्मचारियों (समूह सी और डी) और शिक्षण कर्मचारियों की नियुक्ति की जांच करने का आदेश दिया था। चयन परीक्षा में असफल होने के बाद नौकरी पाने के लिए नियुक्त लोगों ने कथित तौर पर 5-15 लाख रुपये की रिश्वत दी। ईडी ने समानांतर जांच शुरू की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें